बरवाला में सीएससी संचालक पर कसौले से हमला

बरवाला में सीएससी संचालक पर कसौले से हमला
CSC operator attacked in Barwala

KPS Haryana News : हिसार जिले के बरवाला थाना क्षेत्र के गांव ज्ञानपुरा में सीएससी संचालक पर कसौले व लाठी से हमला करने का मामला सामने आया है। इस दौरान गांव के ही पिता पुत्र व अन्य ने उसकी जमकर पिटाई कर दी है। हमले में घायल सीएससी संचालक को उपचार के लिए अग्रोहा मैडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है।

अग्रोहा मैडिकल कॉलेज में उपचाराधीन हिसार जिले के गांव ज्ञानपुरा निवासी सुनील ने बताया कि उसने अपने ही गांव में सीएससी सेंटर किया हुआ है। सुबह करीब पौने आठ बजे वो अपने घर की तरफ आ रहा था कि उसके घर का पड़ौसी संदीप फोन पर बातें कर रहा था कि जब वो उसके पास पहुंचा तो अचानक से उस पर हमला कर दिया।

सीएससी संचालक ने बताया कि इसी दौरान संदीप की पत्नी सुमन व उसका बेटा रितिक भी आ गए और तीनों ने थप्पड़ मुक्कों से उस पर हमला करते हुए नीचे गिरा लिया। इसी दौरान रितिक उसे जान से मारने के लिए अंदर से कसौला लेकर आया, लेकिन उसकी पत्नी व आसपास के लोगों ने बीच बचाव करते हुए उसे कसौला हमला करने से पहले ही छीन लिया।

सीएससी संचालक का आरोप है कि फिर रितिक अपने घर से लाठी लेकर आया और उस पर हमला कर दिया। लेकिन लोगों ने उससे लाठी भी छीन ली। वो तीनों बार बार उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे। इसकी सूचना मिलते ही उसके अन्य परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उनके चुंगल से बचाकर उसे बरवाला के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसे अग्रोहा मैडिकल कॉलेज रैफर कर दिया।

जब सुनील को घायल अवस्था में उसके परिजन उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे तो स्वास्थ्य कर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। बरवाला थाना पुलिस मामले की जांच करते हुए अग्रोहा थाना पहुुंची और घायल सीएससी संचालक सुनील की शिकायत लेकर संदीप, सुमन और रितिक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

 

Hansi News : नारनौंद कॉलेज गई छात्रा लापता, रिश्तेदारी में रहती थी छात्रा,

Latest Hisar News Today ,

मैंने शादी में दहेज़ लिया मगर प्रकृति को लिया, एक नई सोच

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment