CM नायब सैनी ने नारनौंद से हुड्डा पर साधा निशाना, कैप्टन अभिमन्यु के नामांकन रैली में सीएम ने कांग्रेस को कहा भर्ती रोको गैंग, नारनौद हल्के के लोगों में नहीं दिखाई दिया उत्साह

0 minutes, 6 seconds Read

CM Naib Saini targeted Hooda from Narnaund, in Captain Abhimanyu’s nomination rally, CM called Congress a recruitment stop gang

कांग्रेस की भर्ती रोको गैंग ने 25000 युवाओं की भर्तियों पर रोक लगाई, युवा चिंता ना करें, शपथ बाद में लूंगा, पहले नौकरी दूंगा : नायब सैनी

नारनौंद । नारनौंद से भाजपा प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु की नामांकन जनसभा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस ने भर्ती रोको गैंग बनाई हुई है। कांग्रेस की इस भर्ती रोको गैंग ने 25 हजार युवाओं की नौकरियों को लटकाने का काम किया है। सीएम सैनी ने युवाओं का आह्वान करते हुए कि आप लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, 8 अक्टूबर को सरकार बनते ही सबसे पहला काम 25 हजार युवाओं को नौकरी देने का किया जाएगा, इसके बाद ही मैं शपथ लूंगा।

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा का चुनाव कोई आम चुनाव नहीं है, बल्कि हरियाणा को और अधिक मजबूत बनाने का चुनाव है। उन्होंने नारनौंद के लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग एकजुट होकर नारनौंद में कमल खिलाएं, नारनौंद के विकास और तरक्की की जिम्मेदारी मेरी होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गुटों में बंटी हुई है, कांग्रेस के नेता आपस में ही उलझे हुए हैं और एक दूसरे का विरोध कर रहे हैं। नायब सैनी ने कहा कि भाजपा में एक ही मंच पर भावी विधायक कैप्टन अभिमन्यू के समर्थन में पूर्व विधायक राम कुमार गौतम मौजूद है, यह भाजपा में ही संभव हो सकता है।
भाजपा से हिसाब मांगने वालों पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘‘दिल में कसक है, चेहरे पर नकाब लिए फिरते हैं, जिनके खुद के बही-खाते खराब हैं वो हमारा हिसाब लिए फिरते हैं। सीएम सैनी ने कहा कि कांग्रेस के लोग अपना हिसाब तो बताते नहीं कि उनकी सरकार में पर्ची और खर्ची के तहत कितनी नौकरियां लगी थी। कांग्रेस नेताओं को बताना चाहिए कि कांग्रेस सरकार में जो लिस्ट बनाई जाती थी उसमें से गरीब लोगों को दूर क्यों कर दिया जाता है। सीएम ने कहा कि मैने मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद जो भी कार्य किए एक-एक घंटे का हिसाब जनता को दिया है।
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस की भर्ती रोको गैंग ने 25000 पदों की भर्ती पर रोक लगवा दी है, लेकिन मैं वादा करता हूं कि 8 अक्टूबर को शपथ बाद में लूंगा, सबसे पहले 25 हजार युवाओं को नौकरी देने का काम किया जाएगा। रैली में उमड़ी भीड़ से गदगद हुए नायब सैनी ने कहा कि आप लोगों का प्यार और जोश ने बता दिया है कि 8 अक्टूबर को नारनौंद में कमल खिल रहा है। यहां उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं में भी जोश भरते हुए कहा कि 5 अक्टूबर तक कार्यकर्ताओं को चैन से नहीं बैठना है। घर-घर जाकर लोगों को भाजपा के पक्ष में मतदान कराने के लिए प्रेरित करना है।

कांग्रेस सरकार में अराजकता का माहौल था और भ्रष्टाचार का तांडव होता था : डा. सतीश पूनिया
भाजपा प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया ने कहा कि हिन्दुस्थान में सबसे बड़ी राजनीतिक क्रांति 2014 में आई। प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने देश की बागडौर संभाली। 2014 से लेकर 2024 तक भारत में और हरियाणा में गरीब का आंसू पोछने का काम भाजपा सरकार में पहली बार हुआ। डा. पूनिया ने कहा कि कांग्रेस के शासन में सड़कों पर भाई भतीजावाद और भ्रष्टाचार की चर्चा होती थी।
भाजपा प्रदेश प्रभारी डा. पूनिया ने कहा कि गरीब परिवार के बच्चों को बिना पर्ची और बिना खर्ची के नौकरी भाजपा सरकार में मिली। हरियाणा में सड़कों का जाल बिछा है। अब कई घंटों का रास्ता कुछ घंटों में तय हो रहा है। भाजपा ने हरियाणा के विकास को गति दी, हरियाणा के भाईचारा को बढ़ाने का काम भाजपा सरकार ने किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हरियाणा के गरीब और किसान को ताकत देने का काम किया है।

हिन्दुस्थान में सबसे बड़ी राजनीतिक क्रांति 2014 में आई और नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनें : डा. सतीश पूनिया

डा. सतीश पूनिया ने रैली में कांग्रेस के अत्याचारों पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के अत्याचारों को नई पीढी नहीं देखा, आपातकाल के समय नेताओं को जेलों में भरकर यातनाएं दी गई। उन्होंने कह कि कांग्रेस सरकार में अराजकता का माहौल था और भ्रष्टाचार का तांडव होता था।

कैप्टन अभिमन्यु की नामांकन सभा में गौतम को पहुंचे लेकिन समर्थकों ने बनाई दूरी
पूर्व विधायक राम कुमार गौतम ने मंच से भाजपा प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यू के लिए लोगों से वोट देने की अपील की। गौतम ने रैली में भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनवाई और सीएम सैनी की जमकर तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने बिना भेदभाव किए हरियाणा का समान रूप से विकास कराया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से विकसित होने की राह पर आगे बढ़ रहा है। मोदी के नेतृत्व में देश का मान सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ा है और भारत एक मजबूत राष्ट्र के रूप में उभरा है। कैप्टन अभिमन्यु की नामांकन सभा में सफीदों से भाजपा प्रत्याशी एवं नारनौंद के विधायक रामकुमार गौतम तो पहुंचे लेकिन उनके समर्थ कौन है इस कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी। समर्थकों का कहना था कि जब कैप्टन अभिमन्यु और उनके समर्थक रामकुमार गौतम के नामांकन के समय सफीदों नहीं पहुंचे तो हम क्यों जाएं। इससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि रामकुमार गौतम के समर्थक चुनाव में भाजपा प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु को वोट भी देंगे या नहीं।
भाजपा सरकार में ही बिना पर्ची और बिना खर्ची के नौकरी लग सकतीः कैप्टन अभिमन्यू
भाजपा प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु ने रैली में बोलते हुए कहा कि भाजपा की सरकार ने हरियाणा की जनता को एहसास दिलाया है कि बिना पैसे दिए भी उनके बच्चों की नौकरी लग सकती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में भ्रष्टाचार, परिवारवाद के चलते हरियाणा के लोगों को न्याय नहीं मिल पाया। कांग्रेस ने गरीबों से वोट ली लेकिन गरीबों को मजबूत करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाएं। कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीब, किसान, युवा और महिलाओं की समृद्धि व सशक्तिकरण के लिए मजबूती से काम किया है। नामांकन रैली में राम कुमार गौतम, विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा सहित अन्य गणमान्य नेता भी उपस्थित रहे।

कैप्टन अभिमन्यु द्वारा नारनौद में विधानसभा चुनाव प्रत्याशी बनाए जाने के बाद नामांकन पत्र के दौरान आयोजित जनसभा में हलके के लोगों में कोई खास उत्साह देखने को नहीं मिला। रैली में भीड़ जुटाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं खूब पसीना बहाना पड़ा तब जाकर कुछ तो जनसभा में लोगों को ले जाने में कामयाब हो गए लेकिन कुछ अकेले ही रह गए। विपक्षी नेताओं ने बताया कि इस रैली में नारनौल हल्के की बजे बाहर से लोगों को बुलाकर भीड़ को इकट्ठा किया गया था।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading