Verification: b1e7fd82dbe5d790

CM Flying raided medical store: मेडिकल स्टोर पर सीएम फ्लाइंग ने मारा छापा, कार से प्रतिबंधित दवाइयां बरामद | CM Flying raided medical store

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---


CM Flying raided medical store in Sonipat, and banned medicines recovered from car

Sonipat News Today:  मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने सोनीपत जिले के गांव बैंयापुर स्थित एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। डीएसपी अजीत सिंह की अगुवाई में पहुंची टीम ने कई घंटे मेडिकल स्टोर को खंगाला, लेकिन कोई प्रतिबंधित दवा नहीं मिली। जांच के दौरान शिकायतकर्ता ने टीम को जानकारी दी कि बाहर खड़ी कार की भी तलाशी ली जाए। कार की डिग्गी से प्रतिबंधित दवाइयां मिलीं।

डीएसपी अजीत सिंह ने बताया कि दवाओं को कब्जे में लेकर गिनती की जा रही है। करीब 800 गोलियां बरामद हुई हैं। मामले में पुलिस टीम ड्रग एक्ट और एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करेगी। पुलिस टीम मामले में पूछताछ करेगी कि प्रतिबंधित दवा कहां से लेकर आता है। दवा बेचने वाले पर भी कार्रवाई की जाएगी।

  मैडिकल स्टोर संचालक दीपांशु ने पूछताछ में जानकारी दी है कि इन दवाओं का प्रयोग पथरी के दर्द में मरीजों को देता था। साथ ही कोई तेज दर्द होने की दवा लेने आता था तो उसे यह दवा देता था। उन्होंने बताया कि केमिस्ट मेडिकल स्टोर के बाहर कार में प्रतिबंधित दवाइयां रख कर बेचता था।

Leave a Comment