Celebration of India’s victory in Hisar Sirsa
चैंपियंस ट्राफी के फाइनल मुकावले के दौरान एलईडी स्क्रीन व घरों में भी देखते रहे मैच
KPS Haryana News :
चैंपियंस ट्राफी के फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जैसे ही जीत हासिल की शहर के कई हिस्सों में आतिशबाजी शुरू हो गई। लोगों ने इस जीत का जश्न सड़कों पर उतर कर मनाया। मैच के प्रति उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शहर में मैच लाइव स्क्रीनिंग की गई थी। इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट मैच को लेकर रविवार दोपहर ढाई बजे मैच शुरू होते ही लोग सनसिटी माल में मैच देखने के लिए पहुंच गए। इसके अलावा बाजारों में दुकानों पर तो कालोनियों में एक मकानों के अंदर ही एलइडी लगाकर मैच देखते रहे। लोगों की निगाहे विराट कोहली और रोहित शर्मा की बल्लेबाजी पर टीकी हुई थी। दर्शकों की चिंता उस वक्त थोड़ी बढ़ गई थी, जब विराट कोहली एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
पहली पारी में विरोधी टीम के 251 रनों पर रुकने पर लोगों ने भारतीय गेंदबाजों के लिए सीटियां भी बजाईं। श्रेयस, केएल राहुल और अक्षर पटेल की गंभीर बल्लेबाजी ने भी दर्शकों को आखिरी क्षण तक टीवी से चिपकाए रखा। इसके बाद निगाहे रोहित शर्मा के शतक पर थी, मगर वो भी 76 रन बनाकर आउट हो गए।

जश्न के बीच लोगों ने खिलाई मिठाई
शहर में भारत की जीत की खुशी में सैंकड़ों लोग सड़कों पर तिरंगा हाथों में लिए भारत माता की जय और वंदेमातरम के नारे लगाते हुए निकले। उन्होंने गुलाल उड़ाकर होली मनाई और साथ ही पटाखे फोड़कर दीवाली जैसा जश्न मनाया। यहां लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई भी खिलाई। इसके बाद भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी। भारत की जीत की खुशी में लोग मिठाई की दुकानों पर केक और मिठाई लेने के लिए पहुंच गए। कई दुकानों पर तो एडवांस में केक की बुकिंग न होने के कारण केक भी खत्म हो गए थे। वहीं मिठाई दुकानदारों का कहना था कि दुकान बंद करने का समय हो चुका था, मगर एक दम से लोगों की मिठाई लेने के लिए आने वाले लोगों की संख्या बढ़ने के कारण दुकान भी करीब आधा घंटा देरी से बंद की।

सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा
भारत के मैच और रविवार होने के कारण हिसार की सड़कें दोपहर में सुनसान थीं। लोग घर पर टेलीविजन पर इस महामुकाबले का लुत्फ उठा रहे थे। कई जगहों पर बड़ी स्क्रीन पर इस प्रतिद्वंद्विता को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक जुटे थे। कई इलेक्ट्रानिक शोरूम के बाहर बड़ी एलईडी लगाकर मैच का लाइव प्रसारण भी किया गया। सड़क से गुजरने वाले लोग मैच देखने के लिए सड़कों पर खड़े हो गए।

मैच स्टार्ट होने से पहले ही मैं सनसिटी ● में मैच देखने के लिए पहुंच गया था। ज न्यूजीलैंड ने भारत को 252 रन बनाने का लक्ष्य दिया। उस वक्त मेरे मन में सवाल आ गया था। भारत की टीम इस टारगेट को समय रहते ही पूरा कर देगी। जब रोहित शर्मा शतक नजदीक पहुंचे तो उन्हें पूरा विश्वास हो गया था की चैंपियंस ट्राफी भारत के झोली में पहुंच गई।
सन्नी
चैंपियंस ट्राफी जीतना यह मेरे साथ साथ हर भारतवासी और क्रिकेट प्रेमी के लिए खुशी की बात है। टीम इंडिया ने पूरे जोश के साथ ही अपने टारगेट को पूरा करते हुए जीत को आसानी से हासिल कर लिया। लोगों ने मैच जीतते ही खुशी में मिठाई बांटी और जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया था।
हरदीप सिंह
चैम्पियंस ट्राफी-2025 के फाइनल मुक़ाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूज़ीलैंड को हराकर आइसीसी चैम्पियंस ट्राफी का खिताब अपने नाम करने पर भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह जीत हमारे खिलाड़ियों के अथक परिश्रम, लगन और निष्ठा का परिणाम है। हमें उन पर गर्व है।
विवेक कोहाड़
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.