हरियाणा के प्राइमरी स्कूल में बच्चों से झूठे बर्तन साफ करवाने के मामले ने पकड़ा तूल, शिक्षा विभाग के अधिकारी आए एक्शन में

 case of making children clean utensils in  primary school in Haryana caught fire utensils in primary school in Haryana caught fire – Sonipat News       

हेल्पर की लापरवाही के लिए स्कूल का मुखिया जिम्मेदार, स्कूल में विद्यार्थियों से बर्तन धुलवाने के मामले पर डीईओ ने लिया संज्ञान

AVvXsEgZi_Mczi5zSj8JcUcf3B5ZtfpotNo0uwF3XvxQJ-gf6meArMBljRKPc_zeQdS2SpiBW-8jQr7ED0K8pldjTMHxLIBy8vEB6dXQt16LN4uNxFLlKPXDSyeBiP9hK34j2t2atDkYuKXsyIBU7oNzLuxLk9lh0JPPznZr3p-52hHp8QLvsyjAMvKAuqmJ034 हरियाणा के प्राइमरी स्कूल में बच्चों से झूठे बर्तन साफ करवाने के मामले ने पकड़ा तूल, शिक्षा विभाग के अधिकारी आए एक्शन में
स्कूल में झूठे बर्तन साफ करती छात्राएं। ( फोटो सोशल मीडिया) 

हरियाणा न्यूज सोनीपत: सोनीपत के खरखौदा खंड के राजकीय प्राइमरी स्कूल सैदपुर में बच्चों से झूठे बर्तन साफ करवाने के मामले में शिक्षा विभाग ने संज्ञान लिया है। आए दिन हरियाणा ही नहीं देश के अन्य हिस्सों से भी सरकारी स्कूलों में छात्रों से झूठे बर्तन साफ करवाने के मामले सामने आते रहते हैं। अब स्कूल में कुक कम हेल्पर की लापरवाही के लिए स्कूल मुखिया और मिड डे मील इंचार्ज जिम्मेदार होगा। इस संबंध में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र छिक्कारा ने सभी स्कूल मुखियाओं के साथ पत्र व्यवहार भी किया है।

जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार विभाग के संज्ञान में आया था कि स्कूल में बच्चों से मिड डे मील के बर्तन घुलवाएं जाते हैं। जो गलत था। विभाग की तरफ से स्कूलों में व्यवस्था बनाने के लिए मिड डे मील के लिए कुक कम हेल्पर लगाए हुए हैं। कुक कम हेल्पर द्वारा अपने कार्य में लापरवाही का प्रभाव किसी भी स्थिति में विद्यार्थियों पर नहीं पड़ना चाहिए। विद्यार्थी स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं। इसलिए पढ़ाई और विभाग द्वारा कराई जाने वाली गतिविधियों के अलावा विद्यार्थियों से कोई भी कार्य नहीं कराया जा सकता है। स्कूल मुखियाओं को भी इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं।

 उन्होंने कहा कि स्कूल परिसर में व्यवस्था बनाने की जिम्मेदारी मुखिया की है। यदि व्यवस्था बनाने में कोई दिक्कतें आ रही है तो आला अधिकारियों के संज्ञान में लाए। उसका समाधान कराया जाएगा, लेकिन किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

Read More Today Latest News Haryana:-

जो भी समाचार खोलना हो उसकी लाइन पर टच करें 

बारिश की कमी से हरियाणा में सूखे जैसे हालात, किसान फसल को लेकर चिंतित, लोग उमस से परेशान

अय्याशी का अड्डा बना खरखौदा का सरकारी अस्पताल | Kharkhoda government hospital is become hub of debauchery

PTI शिक्षक से प्लाट देने के नाम पर 55.89 लाख की धोखाधड़ी,

हरियाणा का पूरा परिवार सड़क हादसे में खत्म : भारतमाला एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में एक ही परिवार के छः लोगों की मौत,

राज्यसभा की सीट के लिए आया नया ट्विस्ट, शिक्षाविद डॉ. संदीप सिंहमार को राज्यसभा भेजने की उठी मांग

Haryana News Today: मिस्त्री की वीडियो बनाकर 25 हजार ठगे

Sirsa News Today: तेजधार हथियारों से कार सवार पर हमला, गुंडागर्दी से दुकानदार परेशान


Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment