Verification: b1e7fd82dbe5d790

Hotel During the Wedding : शादी में होटल के बाहर खड़े युवकों को गाड़ी ने मारी टक्कर, एक की मौत

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

car hit the youths standing outside the hotel during the weddin

Jhajjar News : झज्जर जिले के गांव घौड़ के पास होटल में शादी में आए दो युवकों को एक तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गईं जबकि दूसरे की गंभीर हालत के चलते रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। मृतक की पहचान संदीप व घायल की विकास के तौर पर हुई।

हिसार जिले के गांव बांडाहेड़ी निवासी महाबीर ने शिकायत में बताया कि 16 नवंबर को वह धौड़ वासी आशीष की शादी में आए थे। समारोह के बीच रात करीब ग्यारह बजे वह विकास व चचेरे भाई संदीप ढुल के साथ होटल के बाहर सड़क पर खड़ा था। इस दौरान गलत दिशा में आ रही एक तेज गाड़ी ने विकास व संदीप को टक्कर मार दी।

टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल विकास व संदीप को नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां संदीप को मृत घोषित कर दिया व गंभीर हालत के चलते विकास को रोहतक पीजीआइ रेफर कर दिया। घटना के बाद साथ में मौजूद स्वजनों द्वारा आरोपित की गाड़ी का पीछा किया तो वह गाड़ी घटनास्थल से थोड़ी दूर मिली। पुलिस ने आरोपित गाड़ी चालक पर केस दर्ज कर लिया है।

Leave a Comment