Verification: b1e7fd82dbe5d790

Car brakes failed on the highway : कार के हाइवे पर हुए ब्रेक फेल, स्कूटी को टक्कर मार फुटपाथ क्रास कर दूसरी साइड में तीन गाड़ियों को ठोका

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

car brakes failed on the highway, it hit scooter, crossed the footpath and hit three vehicles on the other side

 

Delhi NCR Haryana News Today : गुरुग्रामः सेक्टर- 37 थाना क्षेत्र में बुधवार रात द्वारका एक्सप्रेसवे से दिल्ली-जयपुर हाईवे पर से उतरते हुए एक आइ-20 कार के ब्रेक फेल होने से स्कूटी को टक्कर मार कर डिवाइडर के दूसरी तरफ चली गई और तीन अन्य गाड़ियों से जा चुकी । हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। वहीं आइ-20 कार चालक समेत अन्य गाड़ियों से जा रहे तीन और लोगों को हल्की चोटें आई हैं। कार चालक का इलाज कहां चल रहा है और वह कौन है, इसकी जानकारी नहीं हो पाई है।

सेक्टर-37 थाना पुलिस ने बताया कि बुधवार रात आठ बजे एक आइ- 20 कार नरसिंहपुर के पास द्वारका एक्सप्रेसवे से उतर रही थी। इसी दौरान उसके ब्रेक फेल हो गए। चालक कार पर नियंत्रण नहीं रख पाया। अनियंत्रित कार ने पहले मानेसर से गुरुग्राम की तरफ जा रही एक स्कूटी को टक्कर मारी फिर डिवाइडर पार जयपुर जाने वाली लेन में चली गई।

I-20 ने इस लेन में जा रही तीन गाड़ियों घूंडई की आइओएनआइक्यू-5, आइ-10 और आई-20 को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। उसकी पहचान उत्तर प्रदेश के कन्नौज के मोहल्ला शराफान के अरशद के रूप में की गई। अरशद गुरुग्राम के ज्योति पार्क मोहल्ले में रहकर डिलीवरी ब्वाय का काम करते थे। इस हादसे में आइ-20 कार चालक और आइ-10 कार सवार दिल्ली पुलिस के दो कर्मचारियों को भी चोटें आईं।

घटना के बाद दिल्ली-जयपुर हाईवे पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। आसपास के लोग घायलों को निजी अस्पताल ले गए। हालांकि, इन्हें कहां भर्ती कराया गया, इसकी जानकारी सेक्टर 37 पुलिस के पास नहीं पहुंची है। अरशद के पिता शकील ने बताया कि अरशद मानेसर से डिलीवरी लेकर स्कूटी से गुरुग्राम जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया। थाना पुलिस ने बताया कि आइ-20 कार चालक की पहचान नहीं हो पाई है। कार का नंबर गुरुग्राम का ही है। यह किसी आशीष यादव के नाम पर रजिस्टर्ड है।

अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत

जासं, गुरुग्राम: सेक्टर 10 थाना क्षेत्र में बुधवार रात हयातपुर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से कंपनीकर्मी की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अमेठी के नौडाढ़ गांव के आलोक कुमार गुरुग्राम के गढ़ी हरसरु में परिवार के साथ रहते थे। वह यहां पटौदी में होंडा कंपनी में काम करते थे। बुधवार रात आठ बजे वह ड्यूटी के बाद स्कूटी से घर जा रहे थे। रास्ते में हयातपुर के पास पीछे से किसी वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी। आसपास के लोग उन्हें आर्वी अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। थाना पुलिस ने पत्नी किरन देवी की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।

Leave a Comment