,

Sonipat में सुहागरात से पहले दुल्हन नगदी व जेवरात लेकर फरार, दुल्हा व सास मिले बेसुध

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

bride absconded with cash and jewellery before the wedding night in Sonipat


Haryana News Today : हरियाणा के सोनीपत से एक दुल्हन शादी के बाद सुहागरात से पहले ही अपनी सास और दूल्हे को बेसुध कर रात को फरार हो गई। बताया जा रहा है की दुल्हन अपने साथ घर में रखी नगदी और जेवरात को भी अपने साथ ले गई। बेसुध हालत में युवक और उसकी मां को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर दुल्हन की तलाश शुरू कर दी है।

screenshot 2024 1116 1429183264268380451343306
शादी में बुजुर्गों से आशीर्वाद लेते हुए मंजीत व पल्लवी।

मिली जानकारी के मुताबिक सोनीपत जिले के खरखोदा कस्बे के गुरुकुल वाली गली में रहने वाले मंजीत की शादी हरिद्वार रहने वाली पल्लवी नाम की युवती के साथ 13 नवंबर को तय हुई थी। मनजीत और उसका परिवार अपने घर में दुल्हन लाने के लिए खुशी-खुशी 13 नवंबर को बारात लेकर उत्तराखंड के लिए रवाना हुए थे।

screenshot 2024 1116 1429414422986446342402068
मंजीत की पत्नी पल्लवी।( फाइल फोटो)

उत्तराखंड में शादी की तमाम रस्में में पूरी करने के बाद मनजीत और उसके परिजन अपनी दुल्हन को साथ लेकर 15 नवंबर को खरखौदा पहुंचे थे। शादी से पूरे परिवार में खुशियों का माहौल बना हुआ था। शादी की रिसेप्शन पार्टी 24 नवंबर को रखी गई थी। इसके लिए बकायदा न्यौता देने की कवायद भी शुरू हो चुकी थी। लेकिन पार्टी होने से पहले ही विवाहित शादी की अगली रात ( सुहागरात) को खाने पीने की पकवानों में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर अपनी सास और पति को खिला दिया जिसके कारण वह बेसुध हो गए और दुल्हन रात के अंधेरे में घर से फरार हो गई।

screenshot 2024 1116 1429004192040252538397514
मंजीत।
screenshot 2024 1116 1425332622838843006796011
खरखौदा के सरकारी अस्पताल में बेसुध मंजीत व उसकी मां का उपचार करते हुए डॉक्टर।

हम जितना बताया कि जब वह पति पत्नी सोने के लिए कमरे में गए तो उसकी पत्नी पल्लवी रात को 11 बजे उसके लिए चाय बना कर लाई और खुद पानी पीने के बहाने कमरे से बाहर चली गई। वह चाय पी कर लेट गया और कुछ ही देर बाद उसकी पत्नी कमरे में आकर गेट पर खड़ी हो गई लेकिन कैमरे के अंदर प्रवेश नहीं किया। वह उसके आने का इंतजार करते-करते सो गया। क्योंकि चाय में कोई नशीला पदार्थ मिला हुआ था और वह चाह कर भी नहीं पा रहा था। मनजीत का आरोप है कि उसकी पत्नी ने भी चाय पी थी लेकिन उसने चाय नशीला पदार्थ मिलने से पहले ही अपनी चाय को अलग कप में डाल दिया था और पल्लवी की बनाई हुई चाय उसने वह उसकी मां ने की थी जबकि उसके भाई भाभी ने चाय नहीं पी थी।

सुबह जब 4 बजे आंख खुली तो उसके वह उसकी मां के पांव जमीन पर नहीं टिक रहे थे और वह बेहोशी की हालत में हड़बड़ा रहे थे। मनजीत ने बताया कि उठकर बाथरूम जाने के बाद उसकी कुछ आंखें खुली तो देखा कि घर के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा है तो उसने घर में अपनी पत्नी व अन्य परिजनों को देखा तो उसकी पत्नी पल्लवी गायब मिली। मनजीत के अनुसार उसने अपने भाई भाभी को उठाया और बताया कि घर से दुल्हन भाग गई है और घर में रखी नगदी व जेवरात भी साथ ले गई है तो सबके पांव के नीचे से जमीन खिसक गई।

मनजीत व उसकी मां की खराब हालत को देखते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाइए जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। वहीं खरखौदा पुलिस नाम मंजीत की शिकायत पर उसकी दुल्हन पल्लवी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

bride absconded with cash and jewellery before the wedding night in Sonipat उत्तराखंड से आई लुटेरी दुल्हन खरखौदा में शादी से अगले दिन दुल्हन नगदी व जेवरात लेकर फरार खरखौदा में सुहागरात से पहले दुल्हन नगदी व जेवरात लेकर भागी खरखौदा से दुल्हन फरार खरखौदा से दुल्हन भागी दुल्हा व सास बेसुध दूल्हे और सास को बेसुध कर फरार सुहागरात को दुल्हन फरार सोनीपत में शादी से अगले दिन दुल्हन नगदी व जेवरात लेकर फरार सोनीपत में सुहागरात से पहले दुल्हन फरार सोनीपत से दुल्हन फरार सोनीपत से दुल्हन भागी हरियाणा में सुहागरात से पहले दुल्हन नगदी व जेवरात लेकर भागी हरियाणा से दुल्हन भागी हरियाणा से लुटेरी दुल्हन फरार हरियाणा सोनीपत में शादी से अगले दिन दुल्हन नगदी व जेवरात लेकर फरार

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading