BJP candidate from Uklana constituency is being opposed in every village, uklana assembly election update
Haryana News Today : हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपना प्रचार करने में लगे हुए हैं और किसान व ग्रामीण भाजपा उम्मीदवारों का अनौखे तरीके से विरोध कर रहे हैं। सबसे ज्यादा इन दोनों विरोध का सामना उकलाना हलके से भाजपा प्रत्याशी अनूप धानक को करना पड़ रहा है। जैसे ही पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी चुनाव प्रचार के लिए निकलते हैं तो ग्रामीण उनकी आव भगत करते हुए चाय बिस्कुट सामने रख कर उनके द्वारा हल्के में करवाए गए विकास कार्यों का लेखा-जोखा मांगते हैं। इसका जवाब भाजपा प्रत्याशी दे नहीं पाते और ग्रामीणों के अनोखी विरोध के चलते वह अपना प्रचार बीच में छोड़कर गांव से निकलने में ही भलाई समझते हैं। ऐसे में उनके विरोध का फायदा कांग्रेस प्रत्याशी नरेश सेलवाल को होता हुआ दिखाई दे रहा है।
जैसे ही भाजपा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया तो उकलाना हलके से जननायक जनता पार्टी के बागी विधायक एवं पूर्व मंत्री अनूप धानक भाजपा में शामिल हो गए और भाजपा ने उन्हें अपना उम्मीदवार बना कर चुनाव मैदान में उतार दिया। बेचारे नेताजी जैसे ही भाजपा की टिकट लेकर चुनावी दंगल में आए तो सबसे पहले उनका विरोध स्थानीय भाजपा नेताओं नहीं करना शुरू कर दिया क्योंकि उनकी टिकट कट गई थी।
भाजपा प्रत्याशी अनूप धानक के विरोध की वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और शेयर करें
भाजपा ने इसको भी नजर अंदाज कर दिया लेकिन जब भाजपा प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद चुनाव प्रचार में उतरे तो हलके के छान, श्यामसुख, प्रभुवाला गांव सहित अधिकतर गांवों में विरोध का सामना करना पड़ रहा है। हलके के किसान और ग्रामीण पहले तो उनकी आव भगत करते हैं और जब भाजपा प्रत्याशी जलपान ग्रहण करने लगते हैं तो उनके कार्यकाल के दौरान किसान आंदोलन और खिलाड़ियों पर हुए अत्याचार की याद दिलाने के साथ-साथ उनके द्वारा हल्के में करवाए गए विकास कार्यों का लेखा-जोखा मांगा जाता है।
जब ग्रामीण पूर्व मंत्री से किसान आंदोलन और उनके मंत्री रहते हैं हल्के में करवाए गए विकास कार्यों का हिसाब किताब मांगते हैं तो कई बार भाजपा प्रत्याशी गुस्से में लाल पीला हो जाते हैं लेकिन वह यह नहीं समझ पाए कि अब वह ना ही तो मंत्री हैं और ना ही इस समय वह जनता को अपनी धौंस दिखाकर शांत कर सकते हैं। क्योंकि चुनाव भी माहौल है और उनकी एक छोटी सी गलती भाजपा पार्टी के लिए नुकसानदेह की साबित हो सकती है।
भाजपा प्रत्याशी जब अपने चुनावी प्रचार के लिए छान गांव पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें बैठने के लिए कुर्सी दी और सामने चाय बिस्कुट रख दिए। जब भाजपा प्रत्याशी अनूप धानक जलपान ग्रहण करने लगे तो ग्रामीणों ने सवालों की झड़ी लगा दी। इससे भाजपा प्रत्याशी आग बबूला हो गए और ग्रामीणों को डांटने लगे तो ग्रामीणों ने एक सुर में उनका विरोध करना शुरू कर दिया। भाजपा प्रत्याशी के लिए यह हाल एक गांव नहीं बल्कि अनेक गांवों में इस तरह के विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं उकलाना हल्के से कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक नरेश सेलवाल को टिकट मिलने की खुशी में कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता उमेद चाहार के द्वारा छान गांव में लड्डू बाटकर खुशी मनाई गई। उन्होंने कहा कि टिकट मिलने की तो खुशी है ही साथ ही नरेश सेलवाल को टिकट मिलने से उकलाना हलके से कांग्रेस की जीत भी तय हो गई। लेकिन चुनाव के परिणाम क्या रहते हैं इसका पता तो 8 अक्टूबर को मतगणना के बाद भी साफ हो पाएगा कि नरेश सेलवाल यह चुनाव जीत पाते हैं या कोई और ही बड़ी मार जाएगा।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.