Verification: b1e7fd82dbe5d790

Jind Bhiwani road : जींद भिवानी मार्ग पर हादसे में बाइक सवार की मौत, ट्राली के पीछे लगने से वीटा प्लांट कर्मचारी की मौत

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
Jind Bhiwani road : जींद भिवानी मार्ग पर हादसे में बाइक सवार की मौत, ट्राली के पीछे लगने से वीटा प्लांट कर्मचारी की मौत
---Advertisement---
Bike rider dies in accident on Jind Bhiwani road

HBN News Jind : जींद भिवानी मार्ग पर गांव कर्मगढ़ के पास अज्ञात परिस्थितियों में एक बाइक सवार की बाइक आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार वीटा प्लांट के कर्मचारी की मौत हो गई। जींद सदर थाना पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर ट्रैक्टर ट्राली चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है।

जींद सदर थाना पुलिस को दिए ब्यान में गांव बीबीपुर निवासी अंकित उर्फ टींकू ने बताया कि वो खेती बाड़ी का कार्य करता है और उसके पिता कुलदीप वीटा प्लांट जींद में ईएएस के पद पर कार्यरत है। उसके पिता 8 अप्रैल को स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर डयूटी पर गए थे। उसे सूचना मिली कि डयूटी से आते समय उसके पिता का कर्मगढ़ बस स्टैंड के पास एक्सीडेंट हो गया है।

सूचना मिलते ही वो अपने परिवार के लोगों के साथ तुरंत ही जींद के सरकारी अस्पताल में पहुंचा तो डॉक्टरों ने एक्सीडेंट में लगी चोटों के कारण उसके पिता को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही जींद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर मृतक के बेटे की शिकायत पर अज्ञात इंडोफार्म ट्रैक्टर ट्राली चालक के खिलाफ लापरवाही व तेज रफतार से ट्रैक्टर चलाकर ब्रेक मारकर एक्सीडेंट करने का मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Comment