![]() |
Hbse Bhiwani Road Accident : भिवानी शिक्षा बोर्ड के पास हादसा |
KPS Haryana News :
हरियाणा के भिवानी स्थित शिक्षा बोर्ड ( Hbse Bhiwani Road Accident ) के पास दो बाईकों की टक्कर होने से कैथल जिले की महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जबकि दूसरा बाइक चालक हादसे को अंजाम देकर मौके से भाग गया। गंभीर रूप से घायल चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी प्रेमनगर भिवानी की प्रोफेसर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
कैथल जिले के गांव बुढ़ाखेड़ा निवासी गोल्डी ने बताया कि वो चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी प्रेमनगर भिवानी में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है और वो अपने परिवार के साथ भिवानी के सैक्टर 23 में रहती है। वो अपनी बेटी के साथ बाइक पर सवार होकर यूनिवर्सिटी जा रही थी और जब वो सैक्टर 15 स्थित हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी के पास सडक़ क्रास कर रही थी तो तिगडऩा जेल की तरफ से एक बाइक सवार तेज रफ्तार से आया और उनके बाइक को सीधी टक्कर मार दी।
अचानक से बाइक की टक्कर लगने से वो अपनी बेटी सहित सडक़ पर गिर गई और हादसे को अंजाम देकर अज्ञात बाइक सवार मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने इसकी सूचना तुरंत ही उसके पति जोगीराम को दी तो वो तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। भिवानी सिविल लाईन थाना पुलिस ने चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी की सहायक प्रोफेसर गोल्डी की शिकायत पर अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.