Barwala News Today: Old man and his daughter-in-law who had gone to water the fields in Pabara village were assaulted.
हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।
बरवाला की ताजा खबर : बरवाला थाना क्षेत्र के गांव पाबड़ा में खेत में पानी लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। पुलिस ने एक पक्ष की महिला के ब्यान पर करीब आधा दर्जन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव पाबड़ा निवासी पूनम पत्नी सुरेन्द्र ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसके ससुर के दो अन्य भाई भी हैं और उसका ससुर ने अपने भाई दिलबाग की जमीन ठेके पर ली हुई है। उनका अमित व सुमित के साथ जमीन बंटवारे को लेकर काफी समय से झगड़ा चल रहा है। पिछली दफा भी जब उसका ससुर जगदीश खेत में नहरी पानी देने के लिए गया तो अमित व सुमित ने उन्हें पानी का वार नहीं तोडऩे दिया और घर भगा दिया। जब 13 मई को दौबारा से वार आया तो शाम करीब साढ़े 6 बजे उसका ससुर खेत में पानी देने के लिए गया तो वो भी अपने पति के साथ पहुंच गई।
बरवाला क्षेत्र से विवाहिता पड़ोस के किशोर को लेकर फरार
पूनम ने आरोप लगाया है कि जब उसका ससुर पानी तोड़ रहा था तो अमित व सुमित ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। जब वो उन्हें छुड़वाने के लिए बीच बचाव कर रही थी तो वहां पर पुरूषोत्तम व मोनू के साथ कर्मबीर की पत्नी सुदेश भी आ गई और उन्होंने उस सबके साथ मारपीट की। झगड़े की आवाज सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों को आता देख उपरोक्त सभी धमकी देकर मौके से फरार हो गए। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पूनम की शिकायत पर उपरोक्त के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये खबरें भी पढ़ें:-
Haryana News Today : हरियाणा के स्कूल में छात्र को अध्यापक ने बेरहमी से पीटा, मामला दर्ज,
सोनीपत फैक्ट्री में ब्लास्ट, दो के शव निकाले, दर्जनों घायल,
हिसार पॉलिटैक्निक कॉलेज के गेट के सामने बस से उतरते ही छात्र को मारी ईंट,
Hansi News Today: हांसी के नजदीकी गांव में नशीला पदार्थ सुंघाकर लाखों की नगदी सहित अन्य सामान चोरी ,