Verification: b1e7fd82dbe5d790

Barwala News : बरवाला क्षेत्र के गांव से युवती जेवरात व नगदी लेकर युवक संग फुर्र

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---
Barwala News: A girl from the village of Barwala area ran away with a young man taking jewelery and cash

Haryana News Today : बरवाला थाना क्षेत्र के गांव से एक युवती अज्ञात परिस्थितियों में घर से भाग गई। युवती घर से जाते समय अपने साथ जेवरात व नगदी भी ले गई। आरोप है कि उसकी बहन को सरहेड़ा गांव का युवक बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। बरवाला थाना पुलिस ने लडक़ी के भाई की शिकायत पर कारवाई करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बरवाला थाना पुलिस को दी शिकायत में एक युवक ने बताया कि उसकी बहन 11 अक्टूबर की दोहपर को बिना बताए कहीं पर चली गई। जब वो कहीं पर नहीं मिली तो उन्होंने अपने स्तर पर उसकी काफी तलाश की। परंतु उसका कोई सुराग नहीं लगा। जब घर आकर सामान चैक किया तो पाया कि उसकी बहन अपने साथ एक सोने की चेन, कान के झुमके पावों की पाजेब, पावों की चुटकी, कुछ पैसे साथ मे लेकर गई है

पीडि़त युवक ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें शक है कि उसकी बहन को गांव सरहेड़ा निवासी सुरेन्द्र बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। बरवाला थाना पुलिस ने युवक की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। फिलहाल ना ही तो युवती का कोई सुराग लगा है और ना ही युवक के बारे में कोई पुख्ता जानकारी हासिल हुई है।

Leave a Comment