Advisory to protect against heat wave
डीसी राहुल हुड्डा ने कहा- आम नागरिक लू से बचाव के लिए एडवाइजरी की करें अनुपालना
हरियाणा न्यूज टूडे/रेवाड़ी: जिला आपदा एवं प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन एवं डीसी राहुल हुड्डा ने कहा कि गर्मी के मौसम में हवा के गर्म थपेड़ों और बढ़ते हुए तापमान से लू लगने का खतरा बढ़ जाता है, विशेषकर धूप में घूमने वालों, खिलाडिय़ों, बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को लू लगने का डर ज्यादा रहता है। लू लगने पर उसके इलाज से बेहतर है, हम लू से बचे रहें यानी इलाज से बचाव बेहतर है। उन्होंने कहा कि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग हरियाणा द्वारा जनहित में लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की गई है, जिसकी सभी को पालना करते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा बनाए रखनी है।
डीसी राहुल हुड्डा ने आमजन से आह्वान किया कि वे सरकार की ओर से जारी की गई एडवाइजरी की पालना करें और लू से बचे रहें। उन्होंने बताया कि लू से बचाव के लिए स्थानीय मौसम संबंधी खबरों के लिए रेडियो सुनें, टीवी देखें, समाचार पत्र पढ़ें, गर्मी में हल्के रंग के ढीले सूती कपड़े पहनें, अपना सिर ढककर रखें, कपड़े, हैट अथवा छतरी का उपयोग करें, पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं-भले ही प्यास न लगी हो, ओआरएस (ओरल रीहाइड्रेशन सॉल्यूशन), घर में बने पेय जैसे लस्सी, तोरानी (चावल का मांड) नींबू पानी, छाछ आदि का सेवन कर तरोताजा रहें।
डीसी राहुल हुड्डा ने बताया कि जानवरों को छाया में रखें और उन्हें पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी दें, उन्हें घर के भीतर रखें, पीने के पानी के दो बाउल रखें ताकि एक में पानी खत्म होने पर दूसरे से वे पानी पी सकें, यदि उन्हें घर के भीतर रखा जाना संभव न हो तो उन्हें किसी छायादार स्थान में रखें, जहां वे आराम कर सकें। ध्यान रखें कि जहां उन्हें रखा जाए वहां दिनभर छाया रहे, अपने पालतू जानवर का खाना धूप में न रखें, जानवरों को किसी बंद जगह में न रखें, यदि आपके पास कुत्ता है तो उसे गर्मी में न टहलाएं, उन्हें सुबह और शाम को घुमाएं जब मौसम ठंडा हो, कुत्ते को गर्म सतह (पटरी, तारकोल की सडक़, गर्म रेत) पर न टहलाएं, किसी भी स्थिति में जानवर को वाहन में न छोड़ें।
डीसी ने बताया कि भीषण गर्मी के मद्देनजर हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव का फैसला लिया है। इसको लेकर शिक्षा विभाग की ओर से पूरे प्रदेश के स्कूलों (राजकीय व प्राइवेट) के लिए नया टाइम टेबल जारी किया गया है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि मौसम को देखते हुए बच्चों को गर्मी व लू की विभीषिका से बचाने के लिए 31 मई तक स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया है। इस नए आदेश के तहत एक शिफ्ट में चलने वाले स्कूलों की कक्षाएं सुबह 7 बजे से 12 बजे तक चलेंगी। इसके अलावा दोहरी शिफ्ट में चलने वाले स्कूलों की पहली शिफ्ट 7 बजे से 11.30 तक रहेगी और दूसरी शिफ्ट 11.45 से 4.15 तक रहेगी। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी स्कूल संचालक हरियाणा शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी किए गए निर्धारित निर्देशों की सख्ती व कड़ाई से पालना करना सुनिश्चित करें।
ये खबरें भी पढ़ें:-
हिसार में जजपा को तगड़ा झटका, जजपा के युवा जिलाध्यक्ष सहित अन्य ने थामा कांग्रेस का दामन ,
Hansi News Today : दुकानदारों ने सडक़ों पर किया अतिक्रमण, राहगीर परेशान, प्रशासन बेखबर
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.