Verification: b1e7fd82dbe5d790

चरखी दादरी में National Highway 152 D पर हादसा, हिसार जेल वार्डन की पत्नी की मौत

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Accident on National Highway 152D in Charkhi Dadri, Hisar jail warden wife dies

चरखी दादरी में नेशनल हाईवे सुभानी पर ट्राले ने कार को मारी टक्कर,महिला की मौत, एक गंभीर

Charkhi Dadri Haryana News Today : हरियाणा के चरखी दादरी में नेशनल हाईवे 152 डी पर बौंद थाना क्षेत्र में एक बेकाबू ट्राले ने कार को टक्कर मार दी जिसके कारण कार में सवार एक महिला की मौत हो गई जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। इस सड़क हादसे में करने वाली महिला की पहचान हिसार जेल में वार्डन की पत्नी के रूप में हुई है। वह मूल रूप से रोहतक जिले के कलानौर के रहने वाले थी।

बौंद कलां के पास ट्राले ने कार को मारी साइड 

मिली जानकारी के मुताबिक हिसार जेल वार्डन कलानौर निवासी मदन कर में सवार होकर अपने बीवी बच्चों के साथ नेशनल हाईवे 152 डी पर सफर कर रहा था और कलानौर की तरफ आ रहा था कि जब उनकी कर बौंद कलां के पास पहुंची तो कार और ट्राले की टक्कर हो गई। टक्कर होने से कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कर में सवार जेल वार्डन मदन उसकी पत्नी 44 वर्षीय सरोज उसका बेटा और दो बेटियां सहित एक महिला कर में बुरी तरह से फंस गई। राहगीरों ने गंभीर रूप से घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला और उपचार के लिए रोहतक पर जाए पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने सरोज नाम की महिला को मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला सरोज जेल वार्डन मदन की पत्नी बताई जा रही है।

पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लिया 

हादसे की सूचना मिलते ही बौंद कलां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेकर दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में लिया और रोहतक पीजीआई पहुंच कर मृतक महिला केशव को कब्जे में लिया। पुलिस ने कलानौर निवासी हिसार जेल वार्डन मदन की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जेल वार्डन मदन अपनी पत्नी, बेटा बेटियों सहित एक अन्य महिला भी कार में सफर

पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कर में वह अपनी पत्नी 44 वर्षीय सरोज, 17 वर्षीय बेटा भुवन, 16 वर्षीय दो बेटी हर्षिता और हिमांशी सहित निगाना निवासी 25 वर्षीय मनीषा भी उसके साथ गाड़ी में सफर कर रहे थे। उन्होंने बताया कि बौंद कलां के पास ट्राले ने उनकी कार को साइड मार दी जिसके कारण उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई और वो घायल हो गए। इस हादसे में उसकी पत्नी की मौत हो गई जबकि अन्य सभी का उपचार किया जा रहा है।

Leave a Comment