Accident in Bahadurgarh: Woman dies in Scorpio collision in Rohad
हरियाणा न्यूज बहादुरगढ़ : बहादुरगढ़ के गांव रोहद में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां बाइक सवार दंपति स्कार्पियो गाड़ी की चपेट में आ गए। हादसे में महिला की जान चली गई, जबकि व्यक्ति की हालत गंभीर है। घायल की शिकायत पर आसौदा थाना पुलिस ने अज्ञात स्कार्पियो चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
हादसा राजबीर और उसकी पत्नी बबीता के साथ हुआ। दरअसल, इस्माइला का निवासी राजबीर डीटीसी में कार्यरत है। सोमवार को किसी काम के सिलसिले में अपनी पत्नी के साथ गांव दहकोरा में गया हुआ था। काम निपटाने के बाद वे बाइक पर सवार होकर वापस अपने गांव की ओर चल दिए।
गांव रोहद में दहकोरा मोड़ से कुछ दूर पहुंचे थे कि पीछे से आ रही स्कार्पियो गाड़ी की उनकी बाइक से टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही दोनों दूर हो गिरे। उन्हें काफी चोट आई। बबीता बेहोश हो गई थी। वहीं दूसरी तरफ मौका पाकर स्कार्पियो सवार वहां से चंपत हो गया। राहगीरों ने घायल दंपति को संभाला और पीजीआई ले गए। बबीता की हालत नाजुक थी।
वहां चिकित्सकों ने ईलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि राजबीर का उपचार जारी है। सूचना पाकर आसौदा थाने से एक टीम मौके पर जांच करने पहुंची। वहीं एक टीम ने पीजीआई में जाकर राजबीर के बयान लिए। राजबीर ने हादसे के लिए स्कार्पियो गाड़ी चालक को जिम्मेदार ठहराया है। उसकी शिकायत पर आरोपी के खिलाफ आसौदा थाने में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी तक पहुंचने के लिस आसपास सीसीटीवी चेक करेगी।
आज की ताजा खबरें:–
महिन्द्रा शोरूम पर फायरिंग मामला, एसटीएफ को मिले महत्वपूर्ण सुराग, 50 से अधिक से पूछताछ ,
भिवानी में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक की मौत,
kharkhoda News : खरखौदा में चला बुल्डोजर, निर्माणाधीन मकान पर चला पीला पंजा,
jhajjar News Today: जमीन में छिपाए लाखों के गहने चोरी, सुरक्षा की दृष्टि से जमीन खोदकर छिपाए थे गहने,
आधे घंटे की बारिश से बहादुरगढ़ झच्जर हुए पानी पानी, प्रशासन के दावों की खुली पोल,