Verification: b1e7fd82dbe5d790

Golden Gate Place : गोल्डन गेट प्लेस से 3 लाख रुपए के बर्तन चोरी, चिरोड़ स्कूल से टैब चोरी

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Utensils worth Rs 3 lakh stolen from Golden Gate Place Hisar, tabs stolen from Chirod School

 

Hisar News : हिसार के बालसमंद रोड स्थित आर्यनगर गांव के पास गोल्डन गेट पैलेस में घुसकर चोर करीब तीन लाख रुपए के बर्तन चुरा ले गए। वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चिड़ोद से टैब चोरी होने का मामला सामने आया है। आजाद नगर थाना पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।

आर्यनगर में गुरु दक्ष आईटीआई के सामने स्थित गोल्डन गेट पैलेस के पवमान दहिया ने पुलिस को शिकायत देकर कहा कि पैलेस से 15 अप्रैल की रात को हलवाई के बर्तनों के सैट चुरा लिए गए। जिनमें टोपिए, परांत, ढक्कन, टब और अन्य सामान शामिल है। चोरीशुदा सामान की अनुमानित कीमत ढाई-तीन लाख रुपए है। बाद में मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस कर्मियों ने शिकायत मिलने पर मौके का मुआयना किया। आजाद नगर थाना पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

 

चिड़ोद के स्कूल से 3 छात्रों के टैब चोरी

इसके अलावा गांव चिड़ोद के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य राजविन्द्र सिंह ने पुलिस को शिकायत देकर कहा कि मुझे मेरे विद्यालय की स्टाफ सदस्य प्रतिभा मदान पी.जी.टी. गणित (इंचार्ज 10वीं कक्षा) और निर्मला पी.जी.टी. हिन्दी (इंचार्ज 12वीं कक्षा) से 28 मार्च को लिखित में सूचना प्राप्त हुई।

हमारे विद्यालय के तीन छात्रों के सैमसंग के टैब 27 मार्च को निर्मला पी.जी.टी. हिन्दी की अलमारी से चोरी हो गए। पुलिस ने शिकायत मिलने पर मौके का मुआयना किया। आजाद नगर थाना पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

मकान से सिलैंडर चोरी

इसके अलावा गंगवा गांव के देवा ने पुलिस को शिकायत देकर कहा कि मंगलवार को मेरे घर में घुसकर कोई गैस सिलेंडर चुरा ले गया। हमें वारदात का बाद में पता चला। आजाद नगर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

ये समाचार भी देखें :

फतेहाबाद के भूना में बारातियों की गाड़ी पलटी, 13 बाराती घायल,

बाइक गिरने से जीजेयू हिसार के छात्र की मौत,

ट्रैक्टर की टक्कर से मासूम बच्चे की मौत,

Leave a Comment