Aadampur Mandi News: Accident on Sadalpur Khabra Road: Child dies due to tractor collision
मंडी आदमपुर के सदलपुर गांव से खाबड़ा रोड पर ट्रैक्टर की टक्कर से करीब साढ़े तीन वर्षीय बालक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक बालक के पिता के बयान के आधार पर एक व्यक्ति को नामजद करते हुए उसके खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस को दिए ब्यान में ढाभी कला निवासी अनूप ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी करता है। वे दो भाई है बड़ा वह और छोटा अमित है। वे दोनों शादीशुदा है एवं उसके कोई बच्चा नहीं है। उसने अपने भाई का बेटा जन्म से ही गोद ले रखा है। वह उसकी पत्नी सीता व करीब साढ़े तीन साल का बेटा अंश हिसार से मोटरसाइकिल पर सवार होकर आदमपुर-सदलपुर होते हुए अपने घर जा रहे थे।
शाम करीब साढ़े पांच बजे सदलपुर से खाबड़ा रोड पर रेलवे फाटक से कुछ दूरी पर पति-पत्नी लघुशंका के लिए मोटरसाइकिल साइड में खड़ा कर दिया। उनका बेटा मोटरसाइकिल के पास ही खड़ा था। उसी दौरान गांव सदलपुर की ओर से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली ने अंश को टक्कर मार दी जिससे वह उछल कर सड़क पर गिर गया। घायल अवस्था में उसे भट्टू मंडी सीएचसी में दाखिल करवाया गया।
ये समाचार भी देखें :
फतेहाबाद के भूना में बारातियों की गाड़ी पलटी, 13 बाराती घायल,
हिसार में 3 लाख के बर्तन चोरी, सरकारी स्कूल से टैब और मकान में भी चोरी,
बाइक गिरने से जीजेयू हिसार के छात्र की मौत,