Verification: b1e7fd82dbe5d790

Sonipat Sugar Mil: शूगर मिल फ्लाईओवर पर हादसा, 9वीं के छात्र की मौत

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Sonipat Sugar Mil Flyover Accident

सोनीपत के पुरखास रोड स्थित शूगर मिल फ्लाईओवर पर हुए सड़क हादसे में 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। किशोर की बाइक सवार सामने से आ रही एक गाड़ी से जा टकराई। हादसा अत्यधिक स्पीड के कारण हुआ बताया जा रहा है। मृतक किशोर नौवीं कक्षा का छात्र था और वह अपने ननिहाल में ही रहकर पढ़ाई कर रहा था।

साकिब मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शामली जिले के भूरा गांव का निवासी था, लेकिन पिछले 10 वर्षों से सोनीपत के थरिया गांव में अपने नाना के साथ रह रहा था। हादसा रविवार को उस समय हुआ जब साकिब बाइक से सोनीपत से थरिया लौट रहा था। शूगर मिल फ्लाईओवर पर उसने एक वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की, तभी सामने से आ रही कार और उसकी बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों वाहन अत्यधिक तेज गति में थे और टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के एयरबैग खुल गए। हादसे में साकिब गंभीर रूप से घायल हो गया।

उसे पहले सोनीपत के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई रैफर किया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि साकिब बचपन से संघर्षों में पला। पिता का साया उसके सिर से बहुत पहले उठ गया था। मां फैक्ट्री में काम कर उसे पढ़ा-लिखा रही थीं। वह एक निजी स्कूल में नौवीं कक्षा का छात्र था। परिवार में अब उसकी मां और छोटा भाई ही हैं।

सोनीपत का पांडव दरबार बना राहगीरों के लिए परेशानी का कारण,

उचाना सड़क हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौत,

फिर बदले का मौसम का मिजाज, फसलों पर बना खतरा अभी टला नहीं,

Leave a Comment