Narnaund Accident ; young man died after his motorcycle collided with combine in Petwar village
नारनौंद क्षेत्र के गांव पेटवाड़ के पास बाइक पर सवार होकर राखी जा रहे मां बेटे की टक्कर कंबाइन से हो गई। इस हादसे में मां बेटा दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें उपचार के लिए नारनौंद के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें हिसार रेफर कर दिया। हिसार के निजी अस्पताल में पहुंचने पर डॉक्टरों ने युवक घोषित कर दिया जबकि उसकी मां का उपचार शुरू कर दिया। पुलिस ने कंबाइन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक गांव पेटवाड़ के पास बाइक पर सवार एक महिला और उसका बेटे की टक्कर सड़क पर कंबाइन की ट्राली से हो गई। टक्कर होने की वजह से मां बेटा सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए नारनौंद के सरकारी अस्पताल पहुंचाया और हादसे की सूचना उनके परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें उपचार के लिए हिसार के जिंदल हॉस्पिटल ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने युवा को मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक की पहचान हिसार जिले के गांव राखी खास निवासी अंकित पुत्र रामनिवास के रूप में हुई।
मृतक के चचेरे भाई दीपक ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसे किताब का लड़का अंकित और उसकी ताई (मौसी) 11 अप्रैल को प्लैटिना बाइक पर सवार होकर बास गांव गए हुए थे। जब वह वापस अपने गांव राखी खास आ रहे थे तो गांव पेटवाड़ के पास पहुंचे तो सड़क पर कंबाइन खड़ी हुई थी जिसने पूरे रास्ते को ब्लॉक किया हुआ था। जब अंकित ने बाइक को कंपन के पास से निकलना चाहा तो कंबाइन की ट्राली से उसकी बाइक भिड़ गई। कंपनी से टक्कर होने के कारण उसके ताऊ का लड़का अंकित और मौसी मुकेश देवी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगिरो ने दोनो को सम्भाला और ईलाज के लिए CHC नारनौंद ले आए।
सूचना मिलते ही मै भी परिजनो के साथ मौके पर पहुँच गया। यह सारी बात मेरी मौसी ने मुझे बतलाई थी जो CHC नारनौंद मे डॉ.साहब ने दोनो घायलो की मरहम पट्टी करके GH हिसार का रैफर कर दिया। मै मेरे भाई व मौसी को बेहतर ईलाज के लिए जिन्दल अस्पताल हिसार ले गया। जहां पर डॉक्टरों ने चैक करके मेरे भाई अंकित को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसकी मौसी मुकेश देवी को दाखिल कर लिया। यह दुर्घटना नामपता नामालुम कम्बाईन के चालक नामपता की लापरवाही से अपनी कम्बाईन को रोड पर खडा करने की वजह से हुई है।
हादसे की सूचना मिलते ही नारनौंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक अंकित केशव को कब्जे में लेकर दीपक के बयान पर अज्ञात कंबाइन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके अंकित के शव का हिसार के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया।
आंधी और बारिश में खराब हुई फसलों को मुआवजा देने की मांग,
हांसी सड़क हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत,
उचाना में मिला खून से लथपथ शव, मर्डर कर खेतों में फेंका शव,
यूनिवर्सिटी में ट्रॉली बैग में निकली लड़की, गर्लफ्रेंड को मिलने के लिए लाया था छात्र,