Hansi Road Accident: Bike rider dies after being hit by pickup vehicle near Bhatla village
हांसी बरवाला मार्ग पर हादसे में बाइक सवार पंडित की मौत
हांसी बारवाला मार्ग पर बीती रात एक दर्दनाक ( Hansi Road Accident) हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक अपने खेत से बाइक पर सवार होकर घर आ रहा था कि हांसी बरवाला मार्ग पर पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक खेती बाड़ी के साथ-साथ पंडिताई का भी काम करता था और तीन बच्चों का पिता था। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक गांव भाटला निवासी संजय शर्मा वीरवार की शाम को खेत में गया हुआ था और जब वह खेत से बाइक पर सवार होकर वापस अपने घर आ रहा था। जब वो हांसी बरवाला मार्ग पर पहुंचा तो बरवाला की तरफ से आई पिकअप गाड़ी ने संजय की बाइक को टक्कर मार दी। गाड़ी की टक्कर लगने के कारण संजय बाइक सहित सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने देखा तो गाड़ी चालक हादसे को अंजाम देकर मौके से भाग गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना संजय के परिजनों को दी और गंभीर रूप से घायल संजय को लेकर उपचार के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद संजय को मृत घोषित कर दिया।
मृतक संजय के भाई पुरुषोत्तम ने बताया कि ग्रामीणों ने हादसे की सूचना उन्हें दी थी और ग्रामीणों ने उसके भाई की बाइक को टक्कर मारने वाले पिकअप गाड़ी का नंबर नोट कर लिया था लेकिन गाड़ी चालक मौके से भागने में कामयाब हो गया। पुरुषोत्तम ने आरोप लगाते हुए बताया कि पिकअप गाड़ी चालक किला प्रवाही के कारण उसके भाई की एक्सीडेंट में मौत हो गई है।
उसका भाई संजय एक बेटी और दो बेटों का पिता था और वह खेती बाड़ी के साथ-साथ पंडिताई का काम करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। हादसे की सूचना मिलते ही भाटला चौकी पुलिस अस्पताल पहुंची और मृतक केशव को कब्जे में लेकर पुरुषोत्तम की शिकायत पर पिकअप गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है कि गांव में पंडिताई करने वाला संजय शर्मा अब उनके बीच में नहीं रहा जो कि उसके छोटे-छोटे बच्चों का पालन पोषण खेती बाड़ी और पंडिताई से कर रहा था। मृतक की बेटी दसवीं कक्षा की पढ़ाई कर रही है जबकि उसके छोटे बेटे अलग-अलग कक्षाओं में पढ़ रहे हैं।