Hisar News live : नारनौंद में ग्रामीणों ने देर रात को हांसी चंडीगढ़ मार्ग पर लगाया जाम, बुडाना गांव में कृष्णा मर्डर केस को लेकर सड़क पर उतरे ग्रामीण

Hisar News live: Villagers in Narnaund blocked the Hansi Chandigarh road late at night

Hansi News: हिसार जिले के नारनौंद में देर शाम गांव बुडाना के ग्रामीणों ने महिला की हत्या के मामले में ICICI Bank narnaund के सामने हांसी चंडीगढ़ मार्ग पर जाम लगा दिया और सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नरवा जी की। गांव बुडाना में पिछले 15 दिनों में दो मर्डर हो चुके हैं और अभी तक पुलिस ने एक मर्डर के भी गुत्थी नहीं सुलझाई है। इससे गुस्साए ग्रामीण सोमवार शाम को सड़कों पर आ गए और मौके पर पुलिस अधीक्षक को बुलाने की बात पर अड़े रहे।

screenshot_2024_1118_2240425950257430069637099 Hisar News live : नारनौंद में ग्रामीणों ने देर रात को हांसी चंडीगढ़ मार्ग पर लगाया जाम, बुडाना गांव में कृष्णा मर्डर केस को लेकर सड़क पर उतरे ग्रामीण
नारनौंद पुलिस थाने के सामने सड़क पर जाम लगाए हुए बुडाना गांव के ग्रामीण।

हिसार जिले के गांव बुडाना में 15 दिन पहले एक व्यक्ति की हत्या कर उसके शव को खेतों में बने कुएं में डाल दिया था और रविवार को गांव के स्टेडियम के पास महिला कृष्णा का तेज धार हथियारों से कटकर मर्डर करने के मामले में महिला के हत्यारे को पकड़ने की मांग को लेकर बारह खाप के पूर्व प्रधान सुरेश कोथ सहित बुडाना गांव के ग्रामीण सोमवार को इस मामले में डीएसपी से मिलने के लिए पहुंचे थे लेकिन डीएसपी से उचित आश्वासन नहीं मिलने के खफा ग्रामीणों ने नारनौंद पुलिस थाने के सामने हांसी चंडीगढ़ मार्ग पर जाम लगा दिया और सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान गांव की सैकड़ो महिलाएं व पुरुष मौके पर मौजूद रहे।

बारह खाप के पूर्व प्रधान एवं किसान नेता सुरेश कोथ ने कहा कि गांव में पिछले 15 दिनों में दो मर्डर हो चुके हैं और पुलिस ने अभी तक पहले मर्डर की‌ वारदात को भी नहीं सुलझाया था कि उससे पहले ही गांव में महिला का मर्डर कर उसके शव को टुकड़ों में इधर-उधर फेंक दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस को अभी तक महिला का पूरा शव भी बरामद नहीं हुआ है और पुलिस अधिकारी हवा में तीर चला रहे हैं। इन दोनों ही मर्डरों से गांव की महिलाएं व पुरुष सहमे हुए हैं और इन दोनों मामलों में पुलिस की कार्य प्रणाली केवल लीपापोती वाली ही दिखाई पड़ रही है। उन्होंने कहा कि इन मामलों को लेकर वह नारनौंद के डीएसपी से मिलने के लिए पहुंचे थे। परंतु डीएसपी ने उचित आश्वासन देने की बजाय उन्हें सड़क पर धकेल दिया और उन्हें जाम लगने पर मजबूर होना पड़ा।

सुरेश कोथ ने कहा कि वह दिन से ही एक मांग कर रहे हैं कि ग्रामीणों को पुलिस अधीक्षक से मिलाया जाए लेकिन पुलिस के अधिकारी इस मामले को हल्के में लेकर टालमटोल कर रहे हैं। जबकि पूरे गांव के बीच में आकर पुलिस अधीक्षक को आश्वासन देने के लिए 20 मिनट का भी सफर तय नहीं करना पड़ेगा। लेकिन पुलिस अधिकारी अपने आप को बड़ा समझते हैं और जनता के बीच में आने से कतराते हैं। उन्होंने कहा कि जब तक पुलिस गांव में हुई इन दोनों हत्याओं के मामले की गुत्थी को सुलझाने कठोस आश्वासन नहीं देती तब तक वह सड़क से हटने वाले नहीं है।

पुलिस ने महिला के बेटे सुशील के बयान पर गुमशुदगी का केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी थी। लेकिन महिला का कोई सुराग नहीं लगा था। रविवार को सुबह कुछ ग्रामीणों ने गांव बुडाना के जलघर के सामने नारनौंद उचाना रोड़ पर महिला का हाथ पड़ा हुआ मिला था। जो कुत्तों द्वारा नोचा गया था। उससे कुछ दूरी पर ही स्टेडियम के पास महिला का शव बरामद हुआ था। पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराया।

 

इस संबंध में डीएसपी राज सिंह लालका ने बताया कि हत्या के मामले को सुलझाने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीम में गठित की गई है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही इन हत्याकांड में शामिल आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ग्रामीणों की समझाने की कोशिश की जा रही है।

Hansi News : नारनौंद में काटकर महिला की हत्या, बुडाना गांव के स्टेडियम में पड़ा मिला शव, शनिवार से थी लापता

Haryana Primary schools closed : हरियाणा के कई जिलों में प्राइमरी स्कूल बंद, हरियाणा में बढ़ते प्रदूषण को लेकर पाबंदियां बढ़ाई

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment