Verification: b1e7fd82dbe5d790

CSC Centre Hansi संचालक के खाते में भेजे फ्रॉड के 30 हजार रुपए, नगदी लेकर युवक फरार

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

30 thousand rupees of fraud sent to the account of CSC Center Hansi operator

Hansi News : हांसी के तिकोना पार्क पर स्थित CSC Centre संचालक से 30 हजार रुपये का ऑनलाइन फर्जीवाड़ करने का मामला सामने आया है। इससे सीएससी सेंटर संचालक का बैंक खाता ब्लॉक हो गया तो पीड़ित इसकी शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंचा। हांसी साइबर थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में रोहित ने बताया कि वह हांसी मंडी सैनियान मोहल्ले का रहने वाला है, उनके चाचा राकेश का तिकोना पार्क पर सी.एस.सी. सेंटर है। वह भी अपने चाचा के साथ सी. एस. सी. सेंटर पर काम करता है। रोहित ने बताया कि वह अपने सी. एस. सी. सेंटर पर मौजूद था। तभी वहां हनुमान कॉलोनी का रहने वाले वाला दीपक आया।

दीपक ने उनको कहा कि वह 30 हजार रुपए ऑनलाइन दे देगा और वे उसको 30 हजार रुपए नकद दे दें। रोहित ने बताया कि इसके बाद उन्होंने दीपक को 30 हजार रुपए नकद दे दिए। नकद रुपये लेने के बाद दीपक ने उनको कहा कि उसने 30 हजार रुपए उनके खाते में ऑनलाइन भेज दिए हैं। रोहित ने बताया जब वह दीपक से उसकी आई. डी. मांगने लगा तो दीपक ने आई.डी. नहीं दी।

दीपक बिना आई.डी. दिए वहां से भाग गया। रोहित ने बताया है कि इसके दो दिन बाद जब उन्होंने देखा तो तो उनका बड़ोदा बैंक के खाते में पड़ा अमाउंट सीज हो गया।

रोहित का आरोप है कि दीपक ने उनके खाते में फ्रॉड के रुपए ऑनलाइन डाले हैं, ना ही अपनी आई.डी. है और दीपक ने उनके साथ ऑनलाइन फ्रॉड किया है। हांसी साइबर क्राइम थाना पुलिस ने रोहित की शिकायत के आधार पर दीपक के खिलाफकेस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

 

Hansi SDM का फरमान: कूड़ा सड़क पर डालने व कूड़े में आग लगाने पर होगी कार्यवाई

Hansi SDM का फरमान: कूड़ा सड़क पर डालने व कूड़े में आग लगाने पर होगी कार्यवाई

Leave a Comment