Verification: b1e7fd82dbe5d790

हांसी में लगी आग: नेशनल हाईवे किनारे झुग्गियों में लगी आग, आग में एक बच्ची सहित दो झुलसे, कई पशु जिंदा जले

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

 Fire in Hansi: Fire broke out in huts along the National Highway 9

आग लगने से उजड़े अपने घर संसार को देखते हुए 

हरियाणा न्यूज/हांसी : हांसी में दिल्ली हिसार नेशनल हाईवे किनारे मॉडल टाउन के सामने झुग्गियों में अज्ञात कारणों से शनिवार की अल-सुबह आग लग गई। आग इतनी भयानक हो गई कि इसमें एक मासूम बच्ची सहित दो लोग बुरी तरह से जुलूस गए साथ ही कई भेड़ बकरियां भी जिंदा जल गई। आग लगने की सूचना मिलते हैं फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया लेकिन तब तक उन लोगों का घर संसार पूरी तरह से जलकर राख हो चुका था।

हांसी में झुग्गियों में लगी आग के बाद का दृश्य।

मिली जानकारी के मुताबिक हांसी के मॉडल टाउन के सामने दिल्ली हिसार नेशनल हाईवे किनारे झुग्गियों में शनिवार की अल-सुबह अज्ञात परिस्थितियों में आग लग गई। जिस समय यह आग लगी उसे समय झुग्गियों में रहने वाले तमाम लोग गहरी नींद में सोए हुए थे। आग तेजी से फैलती गई और तमाम झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया। नेशनल हाईवे से गुजर रहे वाहन चालकों ने आग लगी देख इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी और झुग्गियों में सो रहे लोगों को उठाकर बाहर निकाला। लेकिन तब तक एक मासूम बच्ची सहित दो लोग बुरी तरह से आग में झुलस चुके थे। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा गया है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। 

आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक झुग्गियों में रहने वाले लोगों का पूरा घर संसार राख के ढेर में बदल चुका था। आग की चपेट में आने से लोगों की कई भेड़ बकरियां जिंदा जल गई थी और उनका पूरा सामान भी जल कर राख हो चुका था। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि अब उन लोगों के पास खाने के लिए उनका एक दाना भी नहीं बचा है।

झुग्गियों में रहने वाले हरपाल ने बताया कि शुक्रवार की रात को ठीक-ठाक अपने परिवार सहित अपनी झुग्गी में जाकर सो गए थे। शनिवार की तड़के यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों ने उन्हें उठाया और कहा कि देखो तुम्हारी झुग्गियों में आग लगी हुई है। जब उसने उठकर देखा तो उनकी अधिकतर झुग्गियां आग की चपेट में आ चुकी थी। उन लोगों की मदद से वहां पर सो रहे हैं अन्य लोगों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला, लेकिन तब तक एक मासूम बच्चों सहित दो लोग आग लगने से बुरी तरह से झुलस गए थे। इसके अलावा उनकी भेड़ बकरियां भी जिंदा जल गई और खाने पीने के समान सहित उनके कपड़े व अन्य सामान भी जल गया। 

महिला सावित्री ने बताया कि जिससे मैं आगजनी हुई उसे समय वह गहरी नींद में सोए हुए थे। करीब 1 महीने बाद उसकी बेटी की शादी थी और दिनभर शादी की तैयारी में लगा होने के बाद थक हार कर सो गए थे। इस आगजनी में उसकी बेटी का दाम दहेज़ का सामान सहित उनके पूरे घर परिवार का सामान भी जल गया है। उन्होंने तमाम लोगों की तरफ से सरकार और प्रशासन से उचित सहायता देने की मांग की है। कि वह अपनी बेटी की शादी धूमधाम से कर सके।

ये खबरें भी पढ़ें :- 

खरखौदा की पेंट फैक्टरी में आग का तांडव ! Fire rages in Kharkhoda paint factory ,

हाईकोर्ट के फैसले का HSSC jobs पर असर: टीजीटी के 7471 पदों का रिजल्ट जारी हो सकेगा, ग्रुप डी की भर्ती में चयनित उम्मीदवारों असर ,

पानीपत कोर्ट की चौथी मंजिल से कूदा भगौड़ा आरोपित, पुलिस कस्टडी से भाग कर मारी छलांग,

रोहतक के जींद चौंक पर बाइक सवार की गोली मारकर हत्या, बहन से मिलने जा रहा था मोखरा गांव का अनिल,

लाडवा नहर में नहाने गए तीन दोस्तों में से एक डूबा

अनियंत्रित बाईक दीवार से टकराई, 2 साथियों की मौत

हिसार होटल में प्रेमी जोड़े ने किया सुसाइड, युवक शादीशुदा महिला के साथ कल रुकने आया था होटल में,
हांसी में सिलेंडर ब्लास्ट: छत का लेंटर टूटा, पड़ोसियों की छत पर कूद कर बचाई जान,
फर्जी प्रमाण पत्रों से की डाक सेवक की नौकरी
सरकार और कर्मचारियों के बीच छिड़ी जुबानी जंग, कर्मचारी बोले धमकी देने की बजाय लंबित मांगों का समाधान करे सरकार , 
गांव चौधरीवाली, आदमपुर, कोहली, खैरमपूर, फ्रांसी, लांधड़ी, किनाला, नारनौंद, माजरा एवं बुढाना में भांग के पौधों को किया गया नष्ट,

Leave a Comment