हांसी में बाइक सवार के पेट में घुसा सांड का सींग : युवक की मौत

 Bull’s horn enters bike rider’s stomach in Hansi: Youth dies

बरवाला फ्लाईओवर के पास हुआ हादसा

हरियाणा न्यूज हांसी : हांसी में बरवाला फ्लाईओवर रोड़ के पास बुधवार शाम करीब पांच बजे काम खत्म कर बाइक से लालपुरा से भीम नगर जा रहे निजी डाक्टर की बेसहारा पशु आगे आने से मौत हो गई। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार डाक्टर भीम नगर अपने घर लौट रहा था। जब वह बरवाला फ्लाईओवर के निकट पहुंचा तो अचानक बाइक के सामने बेसहारा पशु आ गया और उसका सींग व्यक्ति के पेट में जा घुसा। मौके पर आसपास के लोगों ने पुलिस व एंबुलेंस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने घायल को हांसी के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसे हिसार रेफर कर दिया। रेफर के बाद घायल ने निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। 

हिसार में पार्षद ने ठेकेदार से मांगा कमीशन : ठेकेदार ने पार्षद का किया स्टिंग ऑपरेशन, वीडियो वायरल


मृतक की पहचान भीम नगर निवासी 38 वर्षीय पवन पुत्र हवा सिंह के रूप में हुई है। मृतक के एक पांच साल का बेटा व एक दो साल की लड़की है। मृतक के पिता भी प्राइवेट वेटरनरी डाक्टर है।

पहले भी हो चुकें हैं हादसे, प्रशासन नहीं उठा रहा ठोस कदम 

शहर में कुछ समय पहले बस स्टैंड के पीछे मोची मोहल्ले में एक सांड ने बाइक पर जा रहे युवक के सीने में सींग घुसाकर उसे मौत के घाट उतार दिया था। उसके बाद पुट्ठी मंगल खां गांव के समीप बाइक के सामने अचानक बेसहारा पशु आने पर अनियंत्रित बाइक पेड़ से जा टकराई, जिससे उसकी मौत हो गई थी। फिर 15 दिन पहले बाइक के आगे बेसहारा पशु आने से मार्केट कमेटी के अकाउंटेंट की मौत हो गई थी। आए दिन बेसहारा पशुओं से घायल हो रहे है, इसके बावजूद जिम्मेदार की ओर से ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे है। नगर परिषद के चेयरमैन प्रवीण ऐलावादी ने बताया कि पशु और बंदरों के लिए एक्सईन को पत्र भेजा हुआ है, आगामी कार्य पूरा कर जल्द टेंडर लगाए जाने की उम्मीद है।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment