Haryana Lok Sabha election battle, whoever wins will be able to survive in the assembly election field
हरियाणा विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल है लोकसभा का चुनाव
जो दल इन चुनाव में ज्यादा पिछड़ेगा वह हो जाएगा विधानसभा की रेस से बाहर
हरियाणा न्यूज टूडे/हरियाणा लोकसभा चुनाव2024: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर गहमागहमी शुरू हो गई है। कांग्रेस आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन में सभी 10 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इनमें आम आदमी पार्टी को कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट मिली है जबकि बाकी 9 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार मैदान में हैं। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी सभी 10 लोकसभा सीटों पर अपने दम पर चुनाव मैदान में है। इनेलो और जननायक जनता पार्टी ने भी अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। हालांकि कुछ और दल भी हैं जो चुनाव मैदान में उतरे हैं लेकिन वर्तमान राजनीतिक माहौल में उनकी कहीं गिनती नहीं हो रही है।
हरियाणा में मुख्य मुकाबला इंडी गठबंधन और भारतीय जनता पार्टी के बीच है। भाजपा पिछले 1 महीने से चुनाव प्रचार में लगी हुई है। इस दौरान आधे से ज्यादा हरियाणा में भाजपा विजय संकल्प रैली का आयोजन कर चुकी है। कांग्रेस अभी चुनाव प्रचार में आई है। भाजपा के तीखे तेवर बताते हैं कि भाजपा सभी 10 लोकसभा सीटों पर जी जान से लड़ाई लड़ रही है जबकि कांग्रेस के अंदर अभी गुटबाजी खत्म नहीं हुई है।
कांग्रेस हाईकमान ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर विश्वास जताया है। ऐसे में एसआरके ग्रुप अभी तक चुनाव प्रचार से दूरी बनाए हुए हैं। रणदीप सुरजेवाला कुमारी शैलजा के लिए सिरसा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नरवाना विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की कमान संभालेंगे। किरण चौधरी ने साफ कर दिया है कि जितना साथ राव दान सिंह ने दिया था वह उससे ज्यादा साथ देंगी। किरण चौधरी के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं। राव दान सिंह अपने लेवल पर किरण चौधरी के चुनाव प्रचार में नहीं आने से होने वाले नुकसान की भरपाई करने के तरीके खोज रहे हैं।
भाजपा के उम्मीदवारों का कई जगह तीखा विरोध हुआ है और हालात यह है कि कई गांव में उम्मीदवारों को घुसने तक नहीं दिया गया। यह बीजेपी का विरोध बीजेपी को कितना नुकसान करेगा यह कहना मुश्किल है लेकिन भाजपा के नेताओं ने साफ कहा है कि भाजपा का जितना विरोध होगा भाजपा उतना ही आगे बढ़ेगी। गांव में एक वर्ग विशेष के लोग भाजपा के विरोध में खड़े हो रहे हैं लेकिन दूसरे वर्ग के लोग भाजपा के साथ जुड़कर भी चल रहे हैं।
हरियाणा का मतदाता अभी तक खामोश है। जो लोग किसी भी पार्टी से जुड़े हुए हैं वह जरूर प्रचार में लगे हैं लेकिन खामोश मतदाता किसकी तरफ मतदान करेगा यह देखने वाली बात है। यही वह मतदाता भी है जो चुनाव का फैसला करेगा कि कौन जीतेगा और कौन हारेगा? इनेलो और जननायक जनता पार्टी मुकाबला को तिकोना बनाने का प्रयास कर रही हैं। पिछले चुनाव में इनेलो को एक और जननायक जनता पार्टी को 10 विधानसभा की सीट मिली थी। दुष्यंत चौटाला ने भारतीय जनता पार्टी के साथ हाथ मिलाकर साढ़े 4 साल सत्ता सुख भी भोगा है। जितना विरोध हरियाणा में भाजपा का हो रहा है उससे भी कहीं ज्यादा विरोध जननायक जनता पार्टी और दुष्यंत चौटाला का हो रहा है।
राजनीतिक माहौल इस बार यह दिखा रहा है कि शायद ही कोई सीट हो जिस पर ओम प्रकाश चौटाला के दोनों बेटों में से किसी की भी पार्टी मुकाबला को तिकोना बना पाए। लेकिन इस बार अभय चौटाला अपने भाई अजय चौटाला और भतीजे दुष्यंत चौटाला पर भारी पड़ते हुए नजर आ रहे हैं। सीट निकालना तो बहुत मुश्किल है लेकिन अगर वोट शेयरिंग की बात करें तो इनेलो जजपा से ज्यादा वोट लेती हुई नजर आ रही है।
इनेलो और जजपा जितना भी वोट लेंगे वह कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने का काम करेंगे। इसकी एक बड़ी वजह यह है कि कांग्रेस का इस समय मुख्य वोट बैंक जाट समुदाय है और इनेलो और जजपा के मुख्य वोट बैंक में भी यही समुदाय है।
हरियाणा में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद अब चुनावी माहौल गरमाने लगा है और आने वाले एक सप्ताह में स्थिति साफ हो पाएगी कि किस सीट पर कौन भारी पड़ता नजर आ रहा है। फिलहाल कांग्रेस और भाजपा दोनों ही सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीत का दावा कर रहे हैं।
इनेलो के विधायक अभय चौटाला भी दावा करते हैं कि हरियाणा में लोकसभा चुनाव के परिणाम चौंकाने वाले होंगे। जननायक जनता पार्टी भी इस बात को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक रही है कि आने वाले विधानसभा चुनाव बिल्कुल सिर पर है और इन चुनावों के परिणाम आने के 3 महीने के अंदर विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगना निश्चित है। लोकसभा चुनाव को हरियाणा विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल भी माना जा रहा है और जो राजनीतिक दल इस सेमीफाइनल में पहले दो स्थानों पर नहीं आ पाएगा वह विधानसभा चुनाव में पिछड़ जाएगा…
ये खबरें भी पढ़ें:
भाजपा जेजेपी उम्मीदवार गांवों में घुसने के लिए तरसे : अभय चौटाला,
नारनौंद में जेजेपी को झटका : सैकड़ों वर्करों के साथ छोड़ी जजपा ,
Hansi News Today : हांसी में दोस्त ने दोस्त को मारी गोली, मामूली तूं तूं मैं मैं होने पर मार दी गोली !
Sirsa News Today: साइबर ठगी मामले में बैंक ब्रांच मैनेजर गिरफ्तार,
GJU Hisar Results 2024 : जीजेयू ने घोषित किए परीक्षा परिणाम ,
Hansi crime news : दोस्त की हत्यारोपी गिरफ्तार, पुलिस पूछताछ में किया चौँकाने वाला खुलासा,
पहली बार हरियाणा के इस जिले में होगी नीट परीक्षा ,
#GeneralElection2024 #कांग्रेसपार्टी #बीजेपी #INLDHaryana
#JJPHaryana
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.