सिरसा लोकसभा से कांग्रेस की सैलजा ने भाजपा के अशोक तंवर को 2,68, 497 मतों से किया पराजित

0 minutes, 8 seconds Read

 Congress Kumari Selja defeated BJP Ashok Tanwar from Sirsa Lok Sabha by 2,68,497 votes

सिरसा से तीसरी बार बनी सांसद,  सिरसा से करीब 26 साल बाद चुनाव मैदान में उतरी थी सैलजा


हरियाणा न्यूज/सिरसा: सिरसा लोकसभा (सुरक्षित) सीट के परिणाम अपेक्षानुरूप रहें। कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी की घोषणा किए जाने से पहले ही इस आश्य की गूंज सुनाई पडऩे लगी थी कि सैलजा ही जीतेगी। कांग्रेस की आपसी खींचतान की वजह से उम्मीदवारों के नाम की घोषणा देरी से हुई लेकिन सिरसा सीट के नतीजों पर इसका कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ा।


सिरसा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा का सीधा मुकाबला भाजपा के डॉ. अशोक तंवर से रहा। डॉ. अशोक तंवर कांग्रेस की टिकट पर 2009 में सिरसा से सांसद रह चुके है। इसके बाद उन्होंने तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी ज्वाइन की और लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा में शामिल हुए। भाजपा में उन्हें शामिल किए जाने को लेकर भाजपा के कार्यकर्ता व समर्थकों ने भी विस्मय जाहिर किया था। डॉ. अशोक तंवर 2019 के चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़े थे, तब भाजपा की प्रत्याशी सुनीता दुग्गल के हाथों 3 लाख से अधिक वोटों के अंतर से पराजित हुए थे। सैलजा करीब 26 साल बाद सिरसा से चुनाव मैदान में उतरी। वह पहले दो बार सांसद रह चुकी है। चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा ने शुरू से ही बढ़त बनाए रखीं। राऊंड दर राऊंड उनकी बढ़त का अंतर बढ़ता गया। कुमारी सैलजा को 7 लाख 33 हजार 823 वोट मिलें, जबकि भाजपा प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर को 4 लाख 65 हजार 326 वोट मिलें। इस प्रकार कुमारी सैलजा 2 लाख 68 हजार 497 वोटों के अंतर विजयी घोषित हुई।


कहीं खुशी तो कहीं गम:
चुनाव परिणाम को लेकर कहीं खुशी और कहीं गम की स्थिति रहीं। समर्थकों ने अपने प्रत्याशी की जीत पर ढोल बजाकर, पटाखे बजाकर और लड्डू बांटकर खुशी जाहिर की, वहीं पराजित प्रत्याशी के समर्थक मायूस रहें। भाजपा के खेमे में मिलाजुला प्रभाव देखने को मिला। उन्हें प्रचंड बहुमत की आस थी लेकिन चुनाव परिणाम अपेक्षित न आने से मायूसी छाई रहीं।


चुनाव परिणामों पर ही पब्लिक की रही नजर:
लोकसभा चुनावों के परिणाम जानने को लेकर आज लोगों का ध्यान सारा दिन टीवी चैनलों और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रहा। मतगणना के राऊंड के बाद आगे-पीछे होने से लोगों के दिल की धडक़ने भी बढ़ती घटती रही। लोगों में न केवल सिरसा सीट के चुनाव परिणाम जानने की उत्सुकता थी, बल्कि हरियाणा और देश के चुनाव परिणाम पर भी नजर रहीं। पल-पल की घटनाओं को लेकर उनकी भाव भंगिमाएं बदलती रहीं।


अलर्ट मोड पर रहा पुलिस प्रशासन:
मतगणना को लेकर पुलिस व प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर रहा। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए। पुलिस प्रशासन ने सीडीएलयू मार्ग पर बेरिकेड्स लगाकर आवागमन रोक दिया था। केवल अधिकृत एजेंट ही इस मार्ग पर आगे जा सकें। प्रशासनिक अधिकारियों व मीडिया पर्सन के लिए लघु सचिवालय से गेट नंबर एक से एंट्री की व्यवस्था की गई थी। सिरसा में जिला की पांचों विधानसभा की मतगणना सीडीएलयू में की गई, जबकि फतेहाबाद में तीन विधानसभाओं और जींद में नरवाना विधानसभा की मतगणना हुई। पुलिस व प्रशासन की चौकसी, सतर्कता और पारदर्शी तरीके से कार्य करने की वजह से बिना किसी व्यवधान के मतगणना का कार्य संपन्न हुआ।

सिरसा लोकसभा क्षेत्र से विधानसभा क्षेत्र में मिले वोटों का आंकड़ा :

*(1) डबवाली*
कांग्रेस =74035
बीजेपी =39471
इनेलो =18205
जेजेपी =8756
*जीत =34564*

*(2) ऐलनाबाद*
कांग्रेस =74662
बीजेपी =47446
इनेलो = 17720
जेजेपी =1628
*जीत =27216*

*(3) सिरसा*
कांग्रेस =72399
बीजेपी =59049
इनेलो =5558
जेजेपी =1303
*जीत=13350*

*(4) कालांवाली*
कांग्रेस  =77618
बीजेपी =35505 
इनेलो = 12290
जेजेपी = 1804
*जीत=42113*

*(5) राणियां*
कांग्रेस =72380
बीजेपी =44719
इनेलो =13168
जेजेपी = 1730
*जीत=27661*

*(6) नरवाना*
कांग्रेस =71428
बीजेपी =55890
इनेलो =12765
जेजेपी =1454
*जीत=15538*

*(7) टोहाना*
कांग्रेस =101572
बीजेपी =53161
इनेलो =3522
जेजेपी =915
*जीत=48411*

*(8) फतेहाबाद*
कांग्रेस =95519
बीजेपी =72878
इनेलो =3637
जेजेपी =1559
*जीत=22641*

*(9) रतिया*
कांग्रेस =92685
बीजेपी =56353
इनेलो =5414
जेजेपी =900
*जीत=36332*

*कुमारी शैलजा कांग्रेस कुल जीत =267826*

ये भी पढ़ें:-

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading