शैक्षणिक भ्रमण से स्कूली छात्रों को लाभ ! SBS School के छात्रों ने किया सप्ताहिक भ्रमण

0 minutes, 6 seconds Read

School students benefit from educational tours! Students of SBS School went on a weekly tour

एसबीएस स्कूल माढ़ा के 11 वीं कक्षा के छात्रों को एक सप्ताह का निशुल्क शैक्षणिक भ्रमण

छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में अन्य सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने के अलावा शैक्षणिक भ्रमण भी करना चाहिए ताकि भ्रमण के दौरान वो देश की संस्कृति और हमारी धरोहर से रूबरू हो सके। इसी भ्रमण के तहत हिसार जिले के गांव माढ़ा स्थित SBS School के छात्रों का एक दल एक सप्ताह के शैक्षणिक भ्रमण पर देश के अनेक पर्यटक स्थलों पर पहुंचा।

img-20250116-wa00136423485891449841587 शैक्षणिक भ्रमण से स्कूली छात्रों को लाभ ! SBS School के छात्रों ने किया सप्ताहिक भ्रमण

SBS School के छात्रों ने सालासर मंदिर में टेका माथा

इस दौरान छात्रों ने सालासर मंदिर में माथा टेका तो राजस्थान के अलग-अलग शहरों की शैली के बारे में भी जानकारी हासिल की। इस छात्रों की बाहर घूमने की जिज्ञासा तो शांत हुई साथ ही उन्हें इन पर्यटक स्थलों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी भी हासिल हुई जो कि उनके आने वाले भविष्य में एक मील का पत्थर साबित होगी। इस तरह के भ्रमण से छात्रों की इतिहास में रुचि बढ़ती है और वह इतिहास को बड़ी ही गहराई से जान सकते हैं।

img-20250116-wa00144175819610275667576 शैक्षणिक भ्रमण से स्कूली छात्रों को लाभ ! SBS School के छात्रों ने किया सप्ताहिक भ्रमण

एसबीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल माढ़ा के 11वीं कक्षा के मेधावी छात्रों को एक सप्ताह की राजस्थान के उदयपुर, जयपुर, पुष्कर, किशनगढ़, सालासर का शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया। इसमे विद्यालय के विद्यार्थियों ने उदयपुर के पिचोल लेख, सीटी पैलेस, जगदीश टेम्पल, पुस्कर मे बह्मा जी का मन्दिर, जयपुर के हवामहल, जल महल, नोहरगढ़ का किला, जू, सालासर मे बाला जी का मंदिर का भ्रमण किया ।

img-20250116-wa00163931959518071267846 शैक्षणिक भ्रमण से स्कूली छात्रों को लाभ ! SBS School के छात्रों ने किया सप्ताहिक भ्रमण

स्कूल की प्रिसिंपल सरोज चहल ने बताया कि विद्यालय द्वारा हर वर्ष यह शैक्षणिक भ्रमण करवाया जाता है ताकि छात्रों को भारत के इतिहास, भूगोल व भारतीय संस्कृति के बारे में जानकारी हो सके तथा यह भ्रमण 10वीं कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए निशुल्क होता है। इसमें विद्यार्थियों के साथ स्कूल के अध्यापक विकास, अमन, सोनिका, प्रीति, कुसुम आदि साथ रहें।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading