Rewari Bus Stand Ke Pass Car Mein Lagi Aag
Rewari News : हरियाणा के रेवाड़ी बस स्टैंड के पास अज्ञात परिस्थितियों में एक चलती हुई कार में आग लग गई। समय रहते कर चालक ने नीचे उतर कर अपनी जान बचाई और इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी में आग पर काबू पाया तब तक कार पूरी तरह से चलकर राख हो चुकी थी। कार में लगी आग को देखकर बस स्टैंड के आसपास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी शहर के न्यू आदर्श कॉलोनी निवासी युवक किसी कार्य से अपनी कार में सवार होकर दिल्ली गया हुआ था। जब वह दिल्ली का अपना काम निपटा कर वापस अपने घर रेवाड़ी लौट रहा था। जब उसकी कार सर्कुलर रोड पर रोडवेज वर्कशॉप के पास पहुंची तो उसे कार के बोनट से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया। युवक ने तुरंत ही कर को रोका और उससे नीचे उतर गया।
जैसे ही उसने कार को रोका तो गाड़ी से आंख की लफ्टें उठने लगी। गाड़ी में लगी आग को देखकर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत ही फायर ब्रिगेड को दी तो फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी। इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई।
घटनास्थल पर पहुंचे लोगों का कहना है कि अभी तो सर्दी का मौसम चला हुआ है और ना मात्र ही गर्मी हो रही है लेकिन आए दिन कारों में आग लगने से वाहन चालकों में भय का माहौल बना हुआ है। भले ही आज आधुनिक युग हो चुका हो लेकिन इस तरह के हाथ से पुरानी कारों में देखने को नहीं मिलते थे जो कि आज आधुनिक कारों में ज्यादा दिखाई पड़ने लगे हैं। कंपनियों को चाहिए कि वह हमारे देश में बढ़ रहे टेंपरेचर को ध्यान में रखते हुए गाड़ियों की मैन्युफैक्चरिंग को और सशक्त बनाए। ताकि इस तरह की आगजनी होने से बचा जा सके।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.