नारनौंद नगर पालिका चुनाव में चेयरमैन के दो और पार्षद पद के 6 उम्मीदवारी ने लिए नामांकन पत्र वापस

0 minutes, 9 seconds Read

 Narnaund Nagar Palika elections : Two candidates for the post of chairman and six candidates for the post of councillor withdrew their nomination papers

सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक कमलेश कुमार भादू ने नारनौंद नगर पालिका  क्षेत्र का किया दौरा

नारनौंद नगर पालिका चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम मोहित महराणा ने बताया कि बुधवार को चेयरमैन पद के दो तथा नगर पार्षद पदों के 6 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस लिए हैं। कुल आठ उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र वापस लिए गए हैं।

  श्री महराणा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए सविता तथा संतोष ने अपने नामांकन पत्र वापस लिए हैं। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 5 से शीला देवी ,वार्ड नंबर 6 से बबीता, वार्ड नंबर 7 से विनोद, वार्ड नंबर 8 से कविता, वार्ड नंबर 11 से विकास तथा वार्ड नंबर 15 से रेखा देवी ने अपने नामांकन पत्र वापस लिए हैं।  इन 6 उम्मीदवारों ने नगर पार्षद पदों के लिए नामांकन किया था। उन्होंने बताया कि बाकी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह अलॉट कर दिए गए हैं।

 सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक ने किया नगर पालिका क्षेत्र का दौरा: नगर पालिका नारनौंद के चुनाव को लेकर नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक कमलेश कुमार ने बुधवार को नगर पालिका क्षेत्र का दौरा किया। श्री भादू 2002 बैच के एचसीएस अधिकारी है।  दौरे के  दौरान उन्होंने स्थानीय संयुक्त कार्यालय परिसर में चल रही नामांकन वापस लेने तथा चुनाव चिन्ह अलॉट करने की प्रक्रिया का अवलोकन निरीक्षण भी किया। उन्होंने चुनाव ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों तथा कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे नगर पालिका चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न करवाना सुनिश्चित करें। 

उन्होंने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता की दृढ़ता से पालन की जाए। उन्होंने नगर पालिका क्षेत्र के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे निर्भीक होकर मतदान करें। चुनाव को निष्पक्ष पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। अगर किसी मतदाता को किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत आती है तो वह मेरे मोबाइल नंबर 9501455009 पर सीधे भी संपर्क कर सकते हैं। उनकी हर समस्या का समाधान तुरंत करवा दिया जाएगा।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading