जींद को सीएम ने दी 500 करोड़ की सौगात, सीएम के पहुंचने से पहले किसान नेता को पुलिस ने लिया हिरासत में / Haryana News Today

जींद को सीएम ने दी 500 करोड़ की सौगात, सीएम के पहुंचने से पहले किसान नेता को पुलिस ने लिया हिरासत में

0 minutes, 12 seconds Read

CM gave a gift of Rs 500 crore to Jind, before the CM reached the police detained the farmer leader

हरियाणा न्यूज जींद : सोमवार को जींद के एकलव्य स्टेडियम में आयोजित प्रदेश स्तरीय संत शिरोमणि श्री सेन महाराज की जयंति में पहुंचे मुख्यमंत्री ने जींद जिले को 500 करोड़ रूपए की विभिन्न परियोजनाओं की सौगातें दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री के पहुंचने से पहले ही किसान देता डॉ. दलबीर बीबीपुर को उनके घर से पुलिस ने हिरासत में ले लिया। 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जींद में कार्यक्रम में पहुंचने से पहले तेग बहादुर गुरूद्वारा में माथा टेका। कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया गया। मंच से मुख्यमंत्री ने कहा कि हिसार, रोहतक, गुरूग्राम और अंबाला में कौशल विकास केन्द्रखोले जाएंगे। अगर इनका प्रोसेस ठीक रहा और सफलता मिली तो उसके बाद प्रदेश के अन्य जिलों में कौशल विकास केन्द्र खोलने पर विचार किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जींद के सफीदों रोड़ पर दालमवाला से रोहतक रोड़ को मिलाने वाले रोड़ का नाम संत शिरोमणि सैन महाराज रखा जाएगा। वहीं लघु सचिवालय के सामने जो चौंक हे उसका नाम संत शिरोमणि सेन महाराज के नाम से होगा। उन्होंने कहा कि जींद के हैबतपुर में बन रहे मैडिकल कॉलेज में भी एक बिल्डिंग का नाम संत शिरोमणि सेन महाराज के नाम से रखने का ऐलान किया। 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि तीन राज्यों की जनता ने भाजपा को पूर्ण बहुमत देकर साबित कर दिया है कि देश की जनता भाजपा की जनकल्याणकारी नितियों में विश्वास करती है और भाजपा द्वारा चलाई जा रही हर योजना अंतिम छोर के  व्यक्ति तक लाभ पहुंचा रही हैं। मुख्यमंत्री कहा कि अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि वो दो सडक़ों व चौराहों को चिन्हित करें ताकि उनका नाम भी संत शिरोमणि सेन महाराज के नाम से रखा जाए। 

539 करोड़ रुपये की 31 परियोजनाओं का किया शिलान्यास 

 मुख्यमंत्री ने 388 करोड़ 27 लाख रुपये की लागत से जींद शहर के लिए पेयजल आपूर्ति परियोजना, 75 करोड़ 87 लाख रुपये की लागत से नरवाना की विभिन्न कॉलोनियों में सीवरेज व्यवस्था को सुदृढ़ करने, 03 करोड़ 82 लाख रुपये की लगात से जींद-जुलानी जाजवान सड़क की विषेश मरम्मत, 03 करोड़ 85 लाख रुपये की लगात से जींद-सफीदों सड़क से जींद-रोहतक सड़क वाया जींद गोहाना सड़क क्रोसिंग दिल्ली-बठिंडा रेलवे लाइन सड़क की विषेश मरम्मत, 05 करोड़ 98लाख रुपये की लागत से कंडेला पुल से दिल्ली-बठिंडा रेलवे लाइन पुल तक नहर के दोनों तरफ सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने 01 करोड़ 21 लाख रुपये की लागत से बनने वाली प्राइमरी स्कूल से जुलानी माइनर तक सड़क का निर्माण, 01 करोड़ 12 लाख रुपये की लगात से मेन जुलानी सड़क से नरवाना सड़क तक सड़क का निर्माण, 46 लाख रुपये की लागत से पाण्डु द्वार का निर्माण, 81 लाख रुपये की लागत से जयंती देवी द्वार का निर्माण, 40 लाख रुपये की लागत से एकलव्य स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण, 78 लाख रुपये की लागत से भिवानी रोड पर पार्क के निर्माण कार्य की भी आधारशिला रखी गई है।

मुख्यमंत्री ने इन परियोजनाओं का किया शिलान्यास 

मुख्यमंत्री ने 78 लाख रुपये की लागत से खोखरी माइनर की बुर्जी संख्या 0 से 5500 टेल तक के पुनर्निर्माण कार्य, 11 करोड़ 81 लाख रुपये की लागत से हांसी ब्रांच की बुर्जी संख्या 183000 से 198000 तक के पुननिर्माण कार्य, 04 करोड़ 81 लाख रुपये की लागत से जयंती देवी मंदिर के नजदीक छठ पूजा घाट का निर्माण, 08 करोड़ 21 लाख रुपये से जींद शहर में श्यामनगर व अन्य सीवर लाइन का सुधार, 02 करोड़ 74 लाख रुपये की लागत से भिंडराला-मुआना सड़क का निर्माण, 01 करोड़ 64 लाख रुपये से छापड़ बुड्डा खेड़ा सड़क का निर्माण, 06 करोड़ 17 लाख रुपये से जामणी- भम्भेवा सड़क की विषेश मरम्मत, 46 लाख रुपये से जींद-सफीदों सड़क से रजाणा कलां सफीदों तक सड़क की विषेश मरम्मत, 02 करोड़ 63 लाख रुपये से जामणी-रिटोली सड़क की विषेश मरम्मत, 77 लाख रुपये से गंगोली भागखेड़ा सड़क की विषेश मरम्मत, 36 लाख रुपये की लागत से धातरट- वाटरवर्क्स सड़क की विषेश मरम्मत के कार्य का भी शिलान्यास किया। 85 लाख रुपये की लागत से बागडू कलां-आंचरा खुर्द सड़क को मजबूत व चौड़ा करना, 60 लाख रुपये से आंवली खेड़ा सड़क को मजबूत व चौड़ा करना, 80 लाख रुपये से भूरेण सड़क को मजबूत व चौड़ा करना, 43 लाख रुपये से आफताब गढ़ सड़क को मजबूत व चौड़ा करना, 18 लाख 29 हजार रुपये से जींद- सफीदों सड़क से बहादुरगढ़ तक सड़क को मजबूत व चौड़ा करना, लगभग 02 करोड़ रुपये से पानीपत असंध सड़क से मलीकपुर सड़क तक सड़क को मजबूत व चौड़ा करना, लगभग 02 करोड़ रुपये से पानीपत असंध सड़क से धर्मगढ़ तक सड़क की विषेश मरम्मत, 53 लाख रुपये से रामनगर-हडवा तक सड़क की विषेश मरम्मत, 01 करोड़ रुपये की लागत से हाट-रामनगर सड़क की विषेश मरम्मत के कार्य की आधारशिला रखी गई।

किसान नेता डॉ. दलबीर बीबीपुर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के खिलाफ यूटयूब पर अपशब्द बोलन का आरोप लगाया जा रहा है। वहीं सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक गांव गतौली से भी एक किसान को हिरासत में लेने की चर्चा चल रही है। लेकिन अभी इसकी अधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है। 


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading