Players showed their strength in block level sports competition
नेहरू युवा केंद्र द्वारा खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में भिवानी जिले के सिवानी मंडी खंड के गांव किकराल के खेल स्टेडियम में खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस खेल प्रतियोगिता में शिवानी खंड के अनेक गांवों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर अपना दमखम दिखाया। मुख्य अतिथि के रूप में गांव के सरपंच प्रतिनिधि हवा सिंह वर्मा ने शिरकत की। अध्यक्षता स्टेट यूथ अवार्डी मनोज जांगड़ा ने की।
मनोज जांगड़ा ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा युवाओं अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि बच्चे खेलों के अंदर अच्छा प्रदर्शन करें तो इलाके का और प्रदेश का नाम है रोशन कर सकते हैं। हमें शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योग एवं खेल अति आवश्यक है। बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ना चाहिए। युवाओं को नशे से दूर रहकर समाज हित में अपना योगदान देना चाहिए। खंड समन्वयक सुबेन लीलस ने बताया कि खेल प्रतियोगिता में विभिन्न गांव के खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाया।
कोच अजय कुमार ने बताया कि खेल प्रतियोगिता में सौ मीटर रेस में नलोई की सुमन पहला गुढ़ा की निधि ने दूसरा किकराल की रेनू ने तीसरा स्थान हासिल किया। चार सौ मीटर रेस में प्रमिला ने पहला सलोनी दूसरे और नितिन तीसरे स्थान पर रही।आठ सौ मीटर रेस में बड़वा की संतोष पहले स्थान पर मुस्कान दूसरे स्थान पर और भावना तीसरे स्थान पर रही। वही इस दौरान एक कबड्डी मैच का भी आयोजन करवाया गया। इस मौके पर रविंद्र नलोई,सुशील , रामसिंह , अमित ,संदीप , सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.