Daljeet Panghal accuses JP, Jai Prakash is busy weakening the party.
भाजपा सहित अन्य पार्टियों की खामियां जनता तक पहुंचाने की बजाय कांग्रेसी अपने ही नेताओं की पोल खोलने में लगे
![]() |
कांग्रेस भवन में लगाए गए ताले दिखाते दलजीत पंघाल। |
हरियाणा न्यूज टूडे / सुनील कोहाड़
हिसार की राजनीतिक खबर : पूरे देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बच चुका है और तमाम राजनीतिक दल अपने संगठन को मजबूत करने में जुटे हुए हैं ताकि वो चुनाव में जीत हासिल कर सकें। लेकिन कांग्रेस पार्टी हिसार लोकसभा सीट से ही नहीं हरियाणा से एक भी प्रत्याशी को मैदान में नहीं उतार पाई है और कांग्रेसी नेता एक दूसरे पर अब भी आरोप लगा रहे हैं। इससे साबित होता है कि गुटों में बंटी कांग्रेस के उम्मीदवारों को हराने के लिए दूसरी पार्टी के नेताओं को कड़ी मेहनत नहीं करनी होगी। बल्कि कांग्रेस के ही अलग गुट के नेता अपनी पार्टी को धूल चंटाने के लिए काफी हैं।
कांग्रेस पार्टी लगातार कमजोर हो रही है और कांग्रेस आलाकमान पार्टी के अंदर की गुटबाजी को खत्म करने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। अलग अलग धड़ों में बंटी कांग्रेस की गुटबाजी आम दिनों की तरह चुनाव के समय भी सडक़ पर खुलेआम नजर आ रही है। जबकि अन्य पार्टियां लोकसभा के चुनावी मैदान में उतरकर प्रथम दौर का चुनाव प्रसार भी कर चुके हैं। जबकि कांग्रेसी नेता छोटी छोटी बातों पर अपने ही नेताओं को घेरने में लगे हुए हैं।
कांग्रेसी वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयप्रकाश पर कांग्रेसी नेता दलजीत पंघाल व अन्य कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि जेपी चुनाव के समय ऐसा करके पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं। चुनावी समय में कांग्रेस भवन में जिस समय भारी गहमा-गहमी होनी चाहिए उस समय पर कांग्रेस भवन में ताले देखकर कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं का मनोबल टूट रहा है। पंघाल ने आरोप लगाते हुए बताया कि हमारे द्वारा बार-बार कहे जाने पर भी कांग्रेस भवन के ताले यह कहते हुए नहीं खोले गए कि ये ताले जेपी ने लगवाएं हैं उनके कहने पर ही इन्हें खोला जाएगा।
लोकसभा चुनाव को लेकर अन्य पार्टियों के नेता व कार्यकत्र्ता घर घर जाकर अपनी पार्टी की नितियां व सत्ताधारी पार्टी की पोल खोलने में लगे हुए हैैं। जबकि कांग्रेस के ऐसे नेताओं ने भी लोकसभा चुनाव के लिए ताल ठोकी हुई है कि पार्टी उनको उम्मीदवार बनाकर चुनावी मैदान में उतारे। इसी इंतजार में पार्टी के अधिकतर नेता अपने घरों में या तो दुबके हुए हैं या फिर पार्टी के बड़े नेताओं की जी हजूरी में लगकर अपने नंबर बना रहे हैं। जबकि धरातल पर उनमें से अधिकतर का कोई जनाधार ही नहीं है। लोगों का कहना है कि कांग्रेस की हार का यही सबसे बड़ा कारण है कि वो धरातल पर सत्ताधारी पार्टी की पोल खोलने में नाकाम साबित रही है और पार्टी के नेताओं का अपने क्षेत्र के लोगों से कोई जुड़ाव नहीं है।
लोगों का कहना है कि लोकसभा चुनाव में हिसार लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारने के लिए कांग्रेस के पास पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ नेता जयप्रकाश उर्फ जेपी व पूर्व डिप्टी सीएम व पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बड़े बेटे चंद्रमोहन के अलावा कोई बड़ा चेहरा नहीं है। लेकिन पार्टी के कार्यकत्र्ता से लेकर नेता तक गुटों में बंटे हुए हैं और ये दूसरी पार्टियों की कम निकालने की बजाय अपने ही नेताओं की पोल खोलने में लगे रहते हैं। यही कारण है कि कांग्रेस 2009 के लोकसभा चुनाव के बाद कोई करिश्मा नहीं दिखा पा रही है।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा की ताजा खबर ,
Narnaund News : नारनौंद क्षेत्र में सीएम फ्लाईंग की छापेमारी,
Accident in Hisar, राज्य मंत्री बिशम्बर वाल्मीकि के रिश्तेदार की गाड़ी का एक्सीडेंट : नारनौंद क्षेत्र में माढ़ा व गामड़ा गांव में हैं दंपति अध्यापक
हरियाणा में फिर बदलेगा मौसम, 5 व 10 को सक्रिय होंगे पश्चिमी विक्षोभ, किसानों की बढ़ सकती है मुश्किलें , Barwala News Today , Jind News Today, Haryana biggest bank robbery ,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.