पिहोवा में दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या, गैंगवॉर के चलते हत्या की आशंका

0 minutes, 8 seconds Read

youth was shot dead in broad daylight in Pehowa, the murder is suspected to be due to gang war

शव से कुछ दूरी पर मिली शराब की बोतल, गिलास, सिगरेट और चप्पल, जांच में जुटी पुलिस

Pehowa Kurukshetra News : पिहोवा मैं बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि दिन दिहाड़े गुहला स्थित हुडा ग्राऊंड में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक को गोली मारने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। हत्या की सूचना मिलते ही शहरी थानाध्यक्ष जगदेव सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया। युवक के शव से कुछ दूरी पर शराब की बोतल, गिलास, सिगरेट की डिब्बी और चप्पल बरामद हुई।

screenshot_2024_1203_0757203167523032983672827 पिहोवा में दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या, गैंगवॉर के चलते हत्या की आशंका
पिहोवा में मर्डर के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव का मुआयना करते हुए।

हत्या के पीछे पुरानी रंजिश के कयास

कयास लगाए जा रहे कि हत्या से पूर्व युवक अपने एक साथी के साथ बैठकर शराब पी रहा हो। मृतक युवक की पहचान पिहोवा निवासी राहुल के रूप में हुई। वहीं इस हत्या के पीछे पुरानी रंजिश का मामला भी लग रहा है। पुलिस टीम द्वारा पूरे हुड्डा ग्राउंड की बारीकी से जांच कर रही है कि कहीं से हत्या से जुड़ा कोई सुराग या सामान बरामद हो सके। पुलिस की जांच के बाद ही सच का पता चल पाएगा कि यह हत्या किसके द्वारा और क्यों की गई है। जिस स्थान से शव बरामद हुआ उसके कुछ ही दूरी पर पुलिस को शराब की बोतल, गिलास, सिगरेट और चप्पल बरामद हुई है, लेकिन उसका साथी नही मिला।

हत्यारे गाड़ी में सवार होकर आए 

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मृतक राहुल पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं। मृतक युवक राहुल के शव के समीप खून का एक कतरा भी नही पड़ा था। वहीं यह मामला गैंगवार से जोड़कर भी देखा जा रहा है। सूत्रों के अनुसार हत्या करने वाले आरोपित एक गाड़ी में सवार होकर आए थे। जिन्होंने राहुल की छाती में गोली मारी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव को देखकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।

पुलिस टीम के साथ-साथ सी.आई.ए. की टीम मामले की जांच में जुटी’

इस बारे शहरी थानाध्यक्ष जगदेव सिंह ने बताया कि पुलिस टीम के साथ- साथ सी.आई.ए. की टीम भी जांच में जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम घटनास्थल के पास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज चेक करेगी। वहीं घटनास्थल के समीप चल रहे निर्माण कार्य पर काम करने वालो लोगों से भी पूछताछ की जाएगी। फिलहाल उन्होंने शव को अपने कब्जे में ले उसे पोस्टमार्टम हेतु शवगृह में रखवा दिया है। खबर लिखे जाने तक पुलिस की टीमें जांच में जुटी हुई थी।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

0 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading