Verification: b1e7fd82dbe5d790

वोट डालने को लेकर युवक पर तेजधार हथियार से हमला, 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

 

Haryana News Today : जींद जिले के गांव डोहाना खेड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी के एजेंट व उसके समर्थकों पर स्कार्पियों गाड़ी सवार लोगों ने तेजधार हथियार व पथराव करने पर पुलिस ने 11 लोगों को नामजद करके सात-आठ अन्य के खिलाफ हमला करने का केस दर्ज किया है।

गांव डोहाना खेड़ा निवासी गुरजीत उर्फ जीता ने नरवाना सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उचाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेसी प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह का बूथ नंबर 57 पर एजेंट बना हुआ था। दोपहर एक बजे वह पेशाब करने के लिए पोलिंग बूथ से बाहर निकाला था। जब वह स्कूल के गेट पर गया तो वहां पर गांव का ही सोनू, सिद्धार्थ, प्रवीन, सोनू, राममेहर वोट डालने के लिए आ रहे थे। वह उनके पास खड़ा होकर बात करने लगा। इसी दौरान गांव का ही रघबीर कुछ लोगों को लेकर आया और मेरे पास खड़े सोनू को कहने लगा कि वह बृजेंद्र सिंह का वोट नहीं डालना हैं, लेकिन सोनू ने इस दौरान कहा कि वह अपनी मर्जी से वोट बृजेंद्र सिंह को ही डालेगा।

इसके बाद आरोपित उनके साथ गाली गलौज करने लगे और कहा कि इस बात को लेकर सबक सिखाएंगे। इस दौरान आरोपितों ने हाथापाई करने लगे। जहां पर गांव का ही धर्मबीर उनका बीच बचाव करने लगा। इसी दौरान आरोपित स्कूल के बाहर खड़ी स्कार्पियों गाड़ी से तेजधार हथियार व डंडे लेकर आ गए। जहां पर हमला करने लगे। हमला होता देखकर वहां से भाग लिए। इसके बाद आरोपितों ने उन पर पथराव करना शुरू कर दिया। पुलिस ने गांव डोहाना खेड़ा निवासी रघबीर, रामबीर, कृष्ण, दिलबाग, दिलवार, सोभित, रोहित, मोहित, अमन, सुशील, अंकुश व लगभग चार-पांच अन्य युवकों के खिलाफ हमला करने का केस दर्ज किया है।

Leave a Comment