Site icon KPS Haryana News

हांसी में युवक पर चाकू से हमला, नजदीकी गांव की घटना

youth was attacked with a knife in Hansi, incident happened in a nearby village

Hansi News : हांसी के नजदीक के गांव कंवारी में एक युवक पर गांव के युवक ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे उपचार के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक के बयान पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिसार जिले के गांव कंवारी निवासी राजेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 28 अगस्त की रात करीब साढे नो बजे वह अपने घर के बाहर गली में बैठा हुआ था। किसी दौरान गांव का ही संजय नामक युवक वहां पर आ गया और उसे साइड में हटाने के लिए कहा तो एक साइड हो गया। राजेश ने आरोप लगाते हुए बताया कि जब वह साइड में हुआ तो संजय ने चाकू को निकाल कर उस पर ताबा तोड़ कई वार कर दिए। जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गया।

राजेश का आरोप है कि आरोपित संजय ने उसे जान से मारने की नीयत से उसकी छाती पर भी चाकू से वार किया। उसके सीखने की आवाज सुनकर उसका भतीजा विनोद घटनास्थल पर पहुंचा और उसे उपचार के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से डॉक्टर ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। हांसी सदर थाना पुलिस ने राजेश की शिकायत पर गांव कंवारी निवासी संजय के खिलाफ विभिन्न धाराओं के साथ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है फिलहाल आरोपित पुलिस की ग्रेविटी से बाहर है।

Share this content:

Exit mobile version