youth was attacked in a village in Safidon area, he was attacked with sticks after blocking the road, fight was over an old rivalry – Haryana News Today
Jind News: जींद जिले के सफीदों क्षेत्र के गांव बागडू कलां में एक व्यक्ति पर रास्ता रोककर हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ित को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया और मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जींद जिले के गांव बागडू कलां निवासी दर्शन सिंह पुत्र सूरजभान ने सरफाबाद चौकी पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका गांव के ही सत प्रकाश के साथ प्लाट का विवाद कोर्ट में विचाराधीन है। जिसे लेकर सत प्रकाश का परिवार उससे रंजिश रखे हुए है। 6 सितम्बर की शाम को करीब 7 बजे वह किसी काम से जा रहा था कि उसका बेटा रविन्द्र हाथों में लोहे का पाइप लिए हुआ आया तथा उसके हाथ व शरीर पर अन्य जगह पाइप से वार करके चोटें मारीं।
रविन्द्र ने उसे मारपीट दौरान मारने की धमकी भी दी है। जब उसने बचाव में शोर मचाया तो उसकी पुत्रवधू बीच-बचाव करने के लिए मौके पर पहुंची। इस पर आरोपी रविन्द्र ने उसकी पुत्रवधू को भी धक्का दे दिया। इसके अलावा रविन्द्र की पत्नी, मोनू की पत्नी, सत प्रकाश व उसके साथ के बेटे ने भी उसके साथ मारपीट की है। थाना सदर सफीदों में दर्शन सिंह की शिकायत पर सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.