हांसी में रास्ता रोककर युवक पर हमला, हिसार रेफर
youth was attacked after blocking the road in Hansi
आधा दर्जन युवकों ने लाठी डंडों व लोहे की राड़ से किया हमला
Hansi News Today : हांसी में एक युवक पर करीब आधा दर्जन युवकों ने लाठी डंडों और लोहे करने से हमला कर दिया। अपने बचाव के लिए युवक शोर मचाते हुए घर की तरफ भाग तो राहगीरों व उसके परिजनों को आता देख हमलावर युवक मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं हांसी सिटी थाना पुलिस ने घायल युवक की शिकायत पर मामला दर्ज करके जान शुरू कर दी है।
डी फार्मेसी के छात्र पर हमला
पुलिस को दी शिकायत में भगत सिंह रोड़ हांसी निवासी हिमान्शु कि मै उपरोक्त पते का रहने वाला हुं और d.pharma Ist year की पढाई करता हूं । मैं करीब 1.30pm पर मे अपने घर मे अपने दोस्त की स्कुटी पर अपने दोस्त रचित व जश्नप्रीत के साथ अपने निर्माणधीन शोरुम जैन पेट्रोल पम्प के सामने नजदीक अम्बेडकर चौंक पर जा रहा था। जब हम हमारे घर से थोडी दूरी पर अशोक वर्मा के घऱ के गेट के पास पहुंचे तो वहां पहले से घात लगाये खड विजेन्द्र सैनी निवासी बोघाराम कालोनी हांसी व उसके अन्य साथियों ने अपराधिक षडंयत्र के तहत मेरा रास्ता रोक लिया और अपने -अपने हाथो मे लोहे का रुम्बा (राड) व डंडों से हमला कर मेरा अपहरण करने की कोशिश की। मैने जान बचाकर भागने का प्रयास किया तो बिजेन्द्र ने अपने हाथ मे लिए हुए रुम्बा (राड) से मेरे सिर,मुहं , नाक व माथे पर कई वार किए । जबकि उसके दुसरे साथियों ने डंडों से मेरी दोनो टांगो व हाथो व कमर पर कई वार किए ।
परिजनों को आता देख जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार
पीड़ित युवक ने बताया कि जब मेने जान बचाकर भागने कि कोशिश की तो बिजेन्द्र व उसके छोटे भाई रविन्द्र ने अन्य 5/6 साथियो के साथ डण्डे व लोहे की रांड हमला करते हुए उसे जातिसूचक गालियां दी। मैंने बचाव- बचाव का शोर किया और मैं उठकर अपने घर की तरफ भागा तो थोडी दूरी पर मेरे पापा व अन्य राहगिरो को आता देखकर दोषीगण हथियारो सहित मौके से भागते समय मुझे धमकी दी कि आज तो बच गया है आईन्दा कही भी दिखाई दिया तो तुझे जान से खत्म कर देंगे।
प्राथमिक उपचार के बाद हिसार रेफर
घायल युवक ने बताया कि फिर मेरे को मेरे पिता ने अपनी निजी गाड़ी से मेरे को सरकारी हस्पताल हांसी मे दाखिल करवाया। डाक्टरों ने मेरी मरहम्म पट्टी करके मेरी नाजुक हालत को देखते हुए मेरे को GH हिसार रेफर कर दिया मेरे पिता मेरे को सूर्योदय हस्पताल हिसार ले आया यहां मेरे ईलाज चल रहा है। पुलिस ने बिजेन्द्र, रविन्द्र व उनके अन्य 5/6 साथी के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Post Comment