सोनीपत शादी में आए रोहतक जिले के युवक की हादसे में मौत, भाई बाल-बाल बचा

0 minutes, 8 seconds Read

youth from Rohtak district who had come to Sonipat for a wedding died in an accident, his brother narrowly escaped

Sonipat Haryana News Today : सोनीपत जिले के गांव कुराड़ में शादी समारोह में आए बाइक सवार युवक की कामी गांव के पास हादसे में मौत हो गई, जबकि हादसे में उसका भाई बाल-बाल बच गया । मृतक का भाई की बाइक कमरे की दीवार से टक्कर होने के बाद तालाब में गिर गया था। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत तालाब से बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । मृतक की पहचान रोहतक जिले के गांव घरोंटी के रहने वाले प्रदीप के रूप में हुई, जबकि घायल संदीप उसका बड़ा भाई है। पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम करवा कर स्वजन को शव सौंप दिया।

रोहतक के गांव घरोटी का रहने वाला प्रदीप (28) अपने बड़े भाई संदीप और दोस्तों के साथ कुराड़ गांव में शादी समारोह में आए थे। शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे वह कुराड़ वाया कामी से सोनीपत की ओर जा रहे थे। जब कामी गांव में कुराड़ रोड पर मंदिर के पास पहुंचे तो वहां बाइक अनियंत्रित हो गई और ट्यूबवेल की मोटर के लिए बनाए गए कोठरे से टकरा गई। हादसे में प्रदीप सड़क पर गिर गया। उसका भाई संदीप तालाब में जा गिरा।

वहां मौजूद ग्रामीण उसे बचाने दौड़े पड़े और तालाब में कूद गए। लेकिन तालाब में जंगली घास होने की वजह से संदीप को बाहर निकालने में काफी परेशानी हुई। हादसे में प्रदीप गंभीर रूप से घायल था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना सदर पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां प्रदीप को मृत घोषित कर दिया गया। प्रदीप गाड़ी चलाकर गुजर- बसर कर रहे थे। प्रदीप की करीब चार साल पहले शादी हुई थी। उसकी तीन साल और दो माह की बेटी है। प्रदीप की मौत से में मातम पसरा है।

 

घर ग्रामीण बोले, तालाब के पास का रास्ता खतरनाक ग्रामीणों ने हादसे को लेकर कहा कि तालाब के आसपास का रास्ता खतरनाक है। पूर्व ब्लाक समिति चेयरमैन कृष्ण नैन और दीपक नैन का कहना है कि तालाब के पास दीवार भी नहीं है। तालाब जंगली घास से पटा है। यदि पशु भी यहां गिर जाए तो उसका भी बाहर निकलना मुश्किल है। गनीतम ये रही कि हादसे के वक्त ग्रामीणों ने युवक को तालाब में गिरते देख लिया। वरना उसके साथ भी हादसा हो सकता था।


Discover more from Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading