youth committed suicide by hanging himself in hansi, and suicide note recovered, case registered against four
कमरे में चादर से फंदा बनाकर पंखे से झूला युवक
Hansi News : हांसी में एक युवक ने अपने ही घर में अज्ञात परिस्थितियों में फंसे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक को फंदे से उतरकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने मृतक के पास एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसके आधार पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मृतक की पत्नी ने फोन पर दी जानकारी
हांसी मुल्तान कॉलोनी निवासी सुभाष चंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह हांसी में चाय की दुकान चलाता है और उसके दो बच्चे हैं जिनमें एक लड़का लड़की है और दोनों ही शादीशुदा हैं। दोपहर को वह अपनी चाय की दुकान पर था कि उसके बेटे की पत्नी रीना का फोन आया और बताया कि उसके पति अरुण ने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। वह तुरंत ही मौके पर पहुंचा तो देखा कि वहां पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो रही है और इन्हीं में से किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को फंदे से उतर कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।
सुभाष चंद्र ने बताया कि उसके बेटे ने अरुण ने छत पर बने कमरे में चादर से फंदा बनाकर पंखे से झूल गया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। उसके बिस्तर के पास एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। जिसमें लिखा हुआ था कि हांसी निवासी निहार खुराना, नीरज आर्य, ढढेरी निवासी रवि मलिक और पारस पंडित ने उसे परेशान किया हुआ है और पैसे मांगने पर वह उसे धमका रहे हैं। मृतक के पिता का आरोप है कि उसके बेटे अरुण ने उपरोक्त चारों के से परेशान होकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने के लिए सुसाइड कर लिया। हांसी शहर थाना पुलिस ने मृतक के पिता सुभाष चंद्र के बयान पर निहार खुराना, रवि मलिक, नीरज आर्य और पारस पंडित के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू करती है।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.