youth committed suicide after being duped of Rs 21 lakh in the name of sending him abroad
Haryana News Today : विदेश में भेजने वाले जगह-जगह अपनी दुकान सजाए बैठे हैं और भोली भाली जनता को अपनी बातों में उलझाकर उनके खून पसीने की कमाई को चूसने में लगे हुए हैं। आम जनता किस पर यकीन करें और किस पर ना करें यह सब की समझ से परे है क्योंकि आज के दौर में हर कोई अपनी ऊंची पहुंच होने का और विदेशी वीजा लगवाने का झांसा देकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं ऐसा ही एक मामला नारनौंद क्षेत्र से भी सामने आया है, जहां पर पास के ही गांव के लोगों ने मिलकर एक भोले भाले युवक को अपनी छगी का शिकार बनाया, जिसकी वजह से युवक ने आत्महत्या कर ली। Narnaund police ने मृतक के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज करके जान शुरू कर दी है।
कैथल जिले के गांव मटोर निवासी राजीव ने बताया कि वह आइटीबीपी में नौकरी करता है और उसका छोटा भाई अमन कुरुक्षेत्र के एक प्राइवेट सेंटर से में PTE करता था। उसके भाई के साथ हिसार जिले के गांव भैणी अमीरपुर निवासी साहिल भी PTE करता था। जिसके कारण दोनों की मुलाकात हुई और साहिल ने अमन को धीरे धीरे अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में उलझा लिया और बताया कि मेरी बुआ का लड़का अमीन पुत्र दिलबाग दुबई में रहता है जोकि विदेश भेजने का कार्य करता है। इसके बाद मेरे भाई को फोन पर कई वीजे की कॉपी दिखाई। इसके बाद मेरा भाई अमन उसकी बातो में आ गया और दोषी से 21 लाख रुपए मे ऑस्ट्रेलिया का असाईलम वीजा लगवाने हेतु बात हुई और साहिल ने कहा कि आपको 3 लाख रुपए पहले देने होंगे और बाकी के 18 लाख रुपए बाद में।
उसका भाई अमन उसकी बातों में पूरी तरह से आ चुका था और वो 24-05-2023 को अपने दोस्त विजेंदर कुमार के साथ 3 लाख रुपए लेकर साहिल के घर गाँव भैणी अमीरपुर जिला हिसार पहुंचे। यहां पर उन्होंने 3 लाख रुपए लेकर गए। राजीव ने बताया कि लेकिन काफी समय बीत जाने के बावजूद भी उसके भाई अमन का वीजा नहीं लगा तो आरोपितों से फोन कर बार-बार पूछता रहा परंतु आरोपित कोई ना कोई बहाना बनाकर करते रहे।
राजू ने आरोप लगाया थी उसके बाद आरोपियों ने कहा कि तुम्हारा वीजा लगने में कोई दिक्कत आ रही है इसलिए और अधिक पैसे लगेंगे तो उन्होंने आरोपियों के कहीं मुताबिक अलग अलग दिनों में पूरे 21 लख रुपए दे दिए लेकिन उसके बावजूद भी उसके भाई अमन का वीजा नहीं लगा और उसने मानसिक रूप से परेशान होकर जहरीला पदार्थ निकल लिया जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
राजीव ने बताया कि उसने इसकी शिकायत अपने स्थानीय पुलिस थाने में की लेकिन मामला हिसार जिले का होने के कारण कैथल पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को नारनौंद पुलिस थाने में दर्द करवाने के लिए पुलिस अधीक्षक हांसी को पत्र लिखा। इस पत्र पर कार्रवाई करते हुए नारनौं थाना पुलिस ने राजीव की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गांव भैणी अमीरपुर निवासी साहिल पुत्र सुरेश, सुरेश पुत्र सरुपा, पानीपत जिले के गांव मतलौडा निवासी दिलबाग व निर्मला पत्नी दिलबाग के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्योंकि शुरुआत में पैसों के लेन-देन का सिलसिला गांव भैणी अमीरपुर से ही शुरू हुआ था।
राजीव ने बताया कि उसके भाई अमन ने आरोपितों को शुरुआत में तीन लाख रुपए भैणी अमीरपुर गांव में उनके घर पर आकर दिए थे और उसके बाद अपने SBI अकाउंट मटौर के अकाउंट नंबर 38584532336 से दिनांक 21-07-2023 को UPI के माध्यम से 50.000/- रुपए साहिल के खाते मे और उसी रोज 49 हजार रुपए उसके बाद दिनांक 24-07-2023 को RTGS के माध्यम से 2 ½ लाख रुपए उसके बाद उसी रोज फिर RTGS के मधायम से 1 लाख रुपए साहिल के खाता में भेजे। इसके बाद भी दोषीयो ने और पैसे की डिमांड की।
जिसके बाद मेरे भाई ने मेरे को और पैसे का इंतजाम करने को कहा जिस पर मैने अपने SBI मटौर के अकाउंट नंबर 35187564168 के अकाउंट से 13 जुलाई 2023 को 90,000/- रुपए, दिनांक 14-07-2023 को 1 लाख रुपए, 17 जुलाई 2023 को 98,000/- रुपए, 18 जुलाई 2023 को 2 लाख रुपए, 19 जुलाई को 2000/- रुपए, 21 जुलाई 2023 को 1 लाख रुपए, 24 जुलाई 2023 को 2,13,000/- रुपए इस प्रकार मेरे अकाउंट से कुल 8,03,000/- रुपए साहिल व दिलबाग के खाते मे UPI/RTGS के मधायम से ट्रान्सफर किए गए। इस तरह से दोषीगण ने मेरे भाई को पूरे 21,00,000/- रुपए पूरे करने पर ही वीजा लगवाने की बात कही और जिस पर मेरे भाई अमन ने मेरे जीजा सोनू पुत्र जगदीश निवासी धनखेडी, जिला जीन्द पंजाब नेशनल बैंक खटकर के अकाउंट नंबर 3280000102038676 के खाता से दिनांक 21-07-2023 को RTGS के माध्यम से 2,38,000/- रुपए निर्मला के खाता में ट्रान्सफर किए गए।
राजीव ने बताया कि इसके बाद भी दोषीगण निरंतर पैसे मांगते रहे और मैंने अपने रिश्तेदारो से पैसे ब्याज पर उपरोक्त दोषीगण के खातो मे डलवाए जिसमे दिनांक 14-07-2023 को सुमित पुत्र हरीकेश के खाते मे UPI के माध्यम से 50,000/- रुपए ट्रान्सफर किए गए और उसी रोज मेरे दूसरे साले सुशील कुमार ने 80,000/- रुपए दिलबाग के खाते मे भेजे और उसी रोज मेरे मामा के लड़के सोहन लाल से हमने दिलबाग के खाते में 1 लाख रुपए UPI के माध्यम से भिजवाए। उसी रोज मैने अपने दोस्त 80,000/- रुपए UPI के माध्यम से दिलबाग के खाते में भिजवाए और इस प्रकार दोषीयान ने 21 लाख रुपए हमसे ले लिए और कुछ समय बाद जल्द वीजा लगवाने की बात कही। लेकिन वीजा तो नहीं लगा, परंतु आरोपितों की धोखाधड़ी का शिकार बना कर उसके भाई को आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर दिया।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.