Young women are giving stylish look in winter, follow the people of these beauties
विंटर कैप्स सिर्फ सर्दी से नहीं बचाती बल्कि यह एक ऐसी अक्सैसरी है जो युवतियों और महिलाओं को क्यूट लुक भी देती है। ये कैप्स कई डिजाइन और रंगों में उपलब्ध हैं। विंटर कैप्स में युवतियों और महिलाओं को सबसे अधिक पॉम पॉम कैप्स पहने देखा जा सकता है।
इस कैप को मोटी ऊन से तैयार किया जाता हैं। ये दिखने में काफी स्टाइलिश लगती हैं। इसके टॉप में पॉम पॉम लगी रहती हैं। इसको ‘बॉबल कैप’ के नाम से भी जाना जाता है।
यह कैप सर्दी से बचाने के साथ-साथ युवतियों और महिलाओं को स्टाइलिश लुक भी देती है। इन कैप्स को युवतियां हर तरह के ऑऊटफिट संग पेयर करती हैं। इसे युवतियां सूट से लेकर स्वेटशर्ट और जींस के साथ पहन भी सकती हैं। इस कैप को युवतियां और महिलाएं डेली ड्रैसिंग में एक स्टाइलिश अक्सैसरी के तौर पर पहनने के अलावा ईवनिंग वियर के साथ भी पहन रही हैं।
इस तरह की कैप्स को पहन कर युवतियां ऑफिस से लेकर वैकेशन हर जगह स्टाइल कर सकती हैं। मार्कीट में यह कई तरह के पैटर्न, साइज और रंगों में उपलब्ध हैं। इसमें कई डिजाइन आते हैं। युवतियां अपनी पसंद के हिसाब से तरह-तरह की कैप्स को खरीद रही हैं। (रोशनी )