Zonal Science Quiz Competition में छाए Tagore School के नन्हें वैज्ञानिक ,स्टेट के लिए किया क्वालीफाई

0 minutes, 6 seconds Read

Young scientists of Tagore School shine in Zonal Science Quiz Competition,

Tagore School narnaund के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपना इतिहास दोहराया। हिसार के small wonder public School Hisar में दो दिवसीय Zonal Science Quiz championship का आयोजन किया गया। जिसमें भिवानी,चरखी दादरी, फतेहाबाद, सिरसा, जींद व हिसार के 30 सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों से आए चयनित विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में पहले लिखित परीक्षा हुई जिसमें टैगोर स्कूल के  छोटे वैज्ञानिकों की टीम प्रथम स्थान पर रही।

लिखित परीक्षा में चयनित टीमों के मौखिक क्विज में भी टैगोर स्कूल की टीम प्रथम स्थान पर रही। जोनल स्तर पर जीतने वाली टीम राज्य स्तर पर भाग लेगी। विद्यालय के निदेशक तुषांत विद्यालय पहुंचने पर प्रतिभागी विद्यार्थियों वंशिका सुलचानी, टिंकू राजपुरा व रक्षित बुडाना का अभिनंदन किया। उन्होंने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यालय स्तर पर भी होती हैं। इन्हीं के परिणामस्वरूप छात्रों में कंपीटीशन स्पिरिट पैदा होती है। छात्रों की इस उपलब्धि पर टैगोर परिवार को बधाई दी।

गौरतलब है कि टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारनौंद के छात्र हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में तो हरियाणा स्तर पर अपना परचम लहराते ही हैं, साथ ही खंड, जिला व स्टेट लेवल पर आयोजित होने वाली साइंस एग्जीबिशन मैथ एग्जिबिशन सहित अन्य प्रतियोगिता में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने से पीछे नहीं हटते। आज पूरे हरियाणा में टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों का डंका बज रहा है।


Discover more from Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading