Verification: b1e7fd82dbe5d790

GJU Hisar के महिला छात्रावास में घुसे युवक, छात्रावास की बढ़ाई गई सुरक्षा, CCTV फुटेज से युवकों की होगी पहचान

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Young men entered the women’s hostel of GJU Hisar, security of the hostel has been increased, the young men will be identified through CCTV footage

Hisar Haryana News : गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय ( GJU Hisar) के एक महिला छात्रावास में युवकों के घुसने के मामले में गठित की गई तीन सदस्यीय कमेटी संदिग्ध युवकों का पता करने के लिए CCTV camera की फुटेज खंगालने में लगी हुई है। सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध युवक दिखाई दे रहे हैं उसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि यह पता लग सके कि संदिग्ध विश्वविद्यालय परिसर के हैं या बाहर के। वहीं महिला छात्रावास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

पहले जहां सुरक्षा में 3 सुरक्षा कर्मी थे वहीं अब उनकी संख्या 8 कर दी है। साथ ही GJU Hisar girls hostel के बाहर भी सुरक्षा कर्मी गश्त करते रहेंगे। बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से गठित कमेटी के सदस्य यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि छात्रावास में जिन युवकों के घुसने की बात हो रही हैं वे कौन हैं। उनकी पहचान के लिए CCTV फुटेज खंगाली जा रही है। इससे पहले भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने सी.सी.टी.वी. फुटेज जांची गई है।

ज्ञात रहे कि रविवार रात्रि को GJU girls hostel में तीन युवकों के घुसने को लेकर छात्राओं ने शोर मचाया था। उस दौरान छात्राओं ने छात्रावास की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाया था। GJU Hisar के प्रॉक्टर प्रो. संदीप राणा ने बताया कि इस मामले में दोबारा से सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगाली जा रही है ताकि जो संदिग्ध दिख रहे हैं उनकी पहचान की जा सके। इस मामले में जो कमेटी बनाई गई है वह निरंतर कार्य कर रही है। छात्राओं की सुरक्षा में किसी प्रकार की कमी नहीं होगी।

 

Leave a Comment