Young man who went to buy vegetables in Hansi goes missing
Hansi News Today : हरियाणा के हिसार जिले स्थित हांसी में सब्जी लेने गया एक युवक अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गया। देर शाम तक भी युवक घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजन तलाश में जुटे, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं लगा। हांसी सदर थाना पुलिस ने युवक के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।
हांसी सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में भिवानी जिले के गांव मुंढाल निवासी अशोक ने बताया कि उसके ताऊ का लडक़ा 30 वर्षीय बजरंग सब्जी बेचने का काम करता है और वो हर रोज मुंढ़ाल से सब्जी लाने के लिए हांसी सब्जी मंडी में सुबह 4 बजे जाता है। 3 दिसंबर की सुबह भी बजरंग हर रोज की तरह सब्जी खरीदने के लिए हांसी सब्जी मंडी में गया था। लेकिन अब तक वापस नहीं आया।
पुलिस को अशोक ने बताया कि बजरंग गांव गांव जाकर सब्जी बेचने के लिए महिन्द्रा की जीतो गाड़ी लिए हुए था और मंगलवार को भी उसी गाड़ी में गया था। लेकिन जब वो बजरंग की तलाश कर रहे थे तो उसकी जीतो गाड़ी दिल्ली हिसार नेशनल हाइवे पर सांझा चुल्हा ढाबे के पास सडक़ से नीचे उतरी हुई मिली और गाड़ी की चाबी भी गाड़ी में ही लगी हुई थी।
अशोक ने बताया कि उन्होंने अपने स्तर पर अपने ताऊ के लडक़े बजरंग की तमाम रिश्तेदारियों सहित जान पहचान की जगह पर कर ली है। परंतु उसका कहीं से कोई सुराग नहीं लगा। हांसी सदर थाना पुलिस ने अशोक की शिकायत के आधार पर कारवाई करते हुए बजरंग की गुमशुदगी का मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.