young man was stabbed to death in Rohtak, and son was murdered in front of his parents’ eyes
कलानौर में घर के पास युवक का मर्डर, बीच बचाव करने माता-पिता पहुंचे तो हमलावरों ने दी जान से मारने की धमकी
रोहतक जिले के कलानौर में बीती रात एक युवक की उसके माता-पिता की आंखों के सामने चाकू मार कर हत्या करने का मामला सामने आया है। चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल युवक का उपचार के लिए रोहतक पीजीआई लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या की सूचना मिलते ही कारण और थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई।
चिल्लाने की आवाज सुनकर छुड़ाने पहुंचे माता-पिता
मिली जानकारी के मुताबिक कलानौर के वार्ड चार छोटा पाना निवासी 22 वर्षीय प्रवीण शनिवार की रात को घर पर खाना खाकर टहलने के लिए घर से निकला था। जब प्रवीण घर से कुछ दूरी पर एक चौक पर पहुंचा तो वहां पर कुछ भी कौन है उसे घेर लिया और उसे पर चाकू वाला हथियारों से हमला कर दिया। प्रवीण के चलने की आवाज सुनकर उसके माता-पिता वहां पर पहुंचे तो आरोपित बदमाश उसके माता-पिता को भी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।र
रोहतक पीजीआई पहुंचने से पहले मौत
चाकू व अन्य हथियारों से चोट लगने से प्रवीण गंभीर रूप से घायल हो गया और जमीन पर पड़ा हुआ था कि उसके माता-पिता उसे उपचार के लिए कलानौर के सरकारी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार कर उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। जब उसके माता-पिता उसे रोहतक पीजीआई उपचार के लिए लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने प्रवीण को अमृत घोषित कर दिया।
माता-पिता को धमकी देकर मौके से भागने हमलावर
मृतक युवक की मां शारदा ने बताया कि वह स्कूल में मिड डे मील वर्कर के तौर पर कार्यरत है। शनिवार की शाम को उसका छोटा बेटा प्रवीण खाना खाने के बाद टहलने के लिए घर से चौक की तरफ गया था की कुछ मिनट बाद उसके चलाने की आवाज सुनाई दी। बेटे के चलने की आवाज सुनकर वह अपने पति प्रेम प्रकाश के साथ घर से बाहर निकली तो देखा कि कुछ युवक उसके बेटे को चाकू से गोद रहे हैं। जब वह भाग कर बेटे के पास पहुंचे तो आरोपित आलोक , हिमांशु और नोनी ने उन्हें जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। जब वो गंभीर रूप से घायल प्रवीण को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई लेकर पहुंचे तो उसके बेटे की मौत हो गई। अब उसके पास एक बेटा और बेटी बची है।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
इस संबंध में कलानौर थाना प्रभारी सतपाल ने बताया कि छोटा पाना में एक युवक की चाकू मार कर हत्या करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर कुछ सबूत इकट्ठा किए हैं। युवक के हथियारों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगातार उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। युवक की हत्या किन कर्म से की गई है इनका अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है।
भिवानी बैंक में सुरंग खोदकर लगाई सेंध, इंजिनियर ने बैंक में सेंध लगाकर किया चोरी का प्रयास,
महम में चोरों का आतंक, एक दिन में तीन वारदातों को दिया अंजाम
Discover more from HaryanaNewsToday
Subscribe to get the latest posts sent to your email.