Hansi News : नारनौंद में युवक की गोली मारकर हत्या, घर में घुसकर मर्डर, पिता और चाचा ने छिपकर बचाई जान

0 minutes, 6 seconds Read

Hansi News : young man was shot dead in Narnaund, and he was murdered inside his house

भैणी अमीरपुर में बिजली मिस्त्री का मर्डर, गांव के ही युवक ने मारी गोली, पिता व चाचा ने भाग कर बचाई जान

हिसार जिले के गांव भैणी अमीरपुर में शनिवार की शाम को घर में घुसकर एक युवक को गोली मार दी। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया उसे उपचार के लिए अस्पताल में लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मत घोषित कर दिया। जबकि मृतक के चाचा और पापा ने बस्ती के घरों में छिपकर अपनी जान बचाई। इस वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

क्या है पूरा मामला
गांव भैणी अमीरपुर निवासी साहिल का कोई रिश्तेदार युवाओं को भी देश भेजने का काम करता है और उसने साहिल और उसके परिजनों के माध्यम से गांव के कुछ लोगों से उनके बच्चों को विदेश भेजने के नाम पर पैसे लिए हुए थे। लेकिन जब वह विदेश नहीं भेजे गए तो जिन लोगों ने पैसे दिए थे उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे। इन्हीं युवाओं में अजय उर्फ अमन ने भी विदेश जाने के लिए पैसे दिए हुए थे और पैसे के लोन लेनदेन को लेकर अमन और साहिल के बीच काफी बार कहां सुनी हो चुकी थी। लेकिन साहिल का परिवार इस बात को हल्के में ले रहा था। इस बात से गुस्साया अजय उर्फ अमन शनिवार की रात को साहिल के घर पर पहुंचा तो उसने एक बार फिर साहिल से अपने पैसे मांगे। इसके बाद दोनों में पैसे के लेनदेन को लेकर काफी कहा सुनी हो गई। इसी दौरान अजय उर्फ अमन ने पिस्तौल निकाली और साहिल को गोली मार दी। बीच बताओ करने आए साहिल के परिजनों पर भी अजय ने फायर किए और फायर करता हुआ उनके घर से भाग गया।

गली में बैठे चाचा भतीजे पर तानी पिस्तौल, बचने के लिए भागा तो मारी गोली

पुलिस को दिए बयान में गांव भैणी अमीरपुर निवासी सुरेश कुमार ने बताया कि बिजली का कार्य करता है, उसके तीन लड़के हैं जिनमें से बड़ा लड़का 21 वर्षीय साहिल पढ़ने के बाद उसके साथ दुकान पर ही रहकर बिजली का कारण करता है जबकि उसके दोनों छोटे बेटे पढ़ाई कर रहे हैं। शनिवार की शाम को करीब 6 बजे उसका बेटा साहिल अपने चाचा अशोक के साथ घर के बाहर दुकान के सामने गली में बैठे हुए थे और साइड में ही में काम कर रहा था। इसी दौरान गांव का ही रहने वाला अजय उर्फ अमन उसके बेटे साहिल और भाई अशोक के पास पहुंचा और उन पर पिस्टल तान दी। पिस्टल को देखकर उसका बेटा घबरा गया और भाग कर अपने घर में छिपने के लिए चला गया। लेकिन अजय उर्फ अमन उसका पीछा करते हुए उसके घर में घुस गया और अंदर जाकर उसके बेटे को गोली मार दी।

screenshot_2025_0105_0906198023425809882760581 Hansi News : नारनौंद में युवक की गोली मारकर हत्या, घर में घुसकर मर्डर, पिता और चाचा ने छिपकर बचाई जान
गांव भैणी अमीरपुर में मर्डर के बाद पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच करते हुए।

इसी दौरान उसका भाई अशोक भी बीच बचाव करने के लिए पहुंचा तो अमन ने उसकी तरफ भी पिस्टल कर दी तो उसका भाई अपनी जान बचाते हुए वहां से भाग गया। अजय उर्फ अमन उसके भाई अशोक का पीछा करता रहा लेकिन उसके भाई ने वाल्मीकि बस्ती में छिपकर अपनी जान बचाई। उसके पीछे-पीछे वह भी पहुंच गया और उसने भी अपनी जान बड़ी मुश्किल से बचाई। इतनी ही देर में गांव के अन्य लोग मौके पर आए तो आरोपित उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। उन्होंने गोली लगने से गंभीर रूप से घायल अपने बेटे साहिल को उपचार के लिए अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टर ने उसे मर्द घोषित कर दिया।

screenshot_2025_0105_0907224255151359336185242 Hansi News : नारनौंद में युवक की गोली मारकर हत्या, घर में घुसकर मर्डर, पिता और चाचा ने छिपकर बचाई जान
गांव भैणी अमीरपुर में गोली मारकर हत्या के बाद मामले की जांच करते हुए नारनौंद पुलिस।

हत्या की सूचना मिलते ही नारनौंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए और मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया। पुलिस ने मृतक के पिता सुरेश कुमार के बयान पर कार्रवाई करते हुए अजय उर्फ अमन सहित उसके परिजनों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के शव का रविवार को हांसी के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

screenshot_2025_0105_0907393699433174942326643 Hansi News : नारनौंद में युवक की गोली मारकर हत्या, घर में घुसकर मर्डर, पिता और चाचा ने छिपकर बचाई जान
साहिल की हत्या के बाद उसके परिजन जानकारी देते हुए।

नारनौंद थाना पुलिस ने सुरेश कुमार ने आरोप लगाते हुए बताया कि अजमेर, मोनु , पिता बबलु व उसकी माता मुकेश आए और मेरे घर वालो को सभी ने मारने की कौशिश की। इतने मे गली मे परिवार व गली के अन्य लोग इक्कठा होते देखकर जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए।

ये समाचार भी आपके लिए खास है, नीचे दी गई लाइन पर टच करें 

हरियाणा मॉर्निंग न्यूज, हरियाणा की ताजा की ताजा खबरें,

नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों के सामने बड़ी चुनौती 

हिसार क्राइम न्यूज,

हिसार पुलिस की मध्य प्रदेश में बड़ी कार्रवाई, ठग गिरोह के तीन गिरफ्तार

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading