young man was shot because his brother did a love marriage
Haryana News : एक युवक को लव मैरिज करना उस समय भारी पड़ गया जब तीन युवकों ने घर में घुसकर उसके भाई को गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों को आता देख हमलावर युवक मौके से भागने लगे तो उनमें से एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। गोली लगने के कारण गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
मुंडकटी थाना प्रभारी रेणू शेखावत के अनुसार सराय गांव के रहने वाले जाविद ने बताया कि वह चालक का काम करता है। छह माह पहले उसके छोटे भाई जुबेर ने गांव की ही युवती से हाई कोर्ट चंडीगढ़ में कोर्ट मैरिज की थी। इसी बात को लेकर युवती पक्ष के जमशेद, सरफराज, अरमान, वसीम, रीजवान, यासिन, बिल्ला व वसीम उनके परिवार से रंजिश रखते हैं।
जमशेद ने जान से मारने की नीयत से उसे गोली मार दी, लेकिन गनीमत ये रही कि गोली उसके हाथ पर लगी और उसकी जान बाल बाल बच गई। झगड़े का शोर सुनकर उसका भाई जहीर व मौसी का बेटा राशीद आ गए। जिसके बाद हमलावर आरोपित उन्हें जान से मारने की धमकी देकर बाइकों पर भागने लगे। लेकिन आरोपित अरमान वहीं रह गया, जिसे पकड़कर पीड़ितों ने पुलिस के हवाले कर दिया। जहीर ने मौके से पुलिस को कट्टा व दो जिंदा कारतूस मौके से उठाकर दिए। पुलिस ने कट्टा की जांच की तो उसमें एक चला हुआ खाली कारतूस मिला।
उक्त आरोपित बाइकों पर आए और दीवार कूदकर उनके घर में घुस आए। आरोपितों के हाथों में अवैध हथियार, डंडा व लोहे की राड थी। बिल्ला ने देशी तमंचा उसकी कनपटी पर लगा दिया और हाथ पकड़कर बाहर खींच लिया।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.