Site icon KPS Haryana News

हिसार में युवक की हत्या, परिजनों ने सिविल अस्पताल के सामने लगाया जाम | murdered in Hisar

young man was murdered in Hisar, and his family members blocked the road in front of the civil hospital

मुर्गे को लेकर हिसार में हत्या, तेजधार हथियार से हमला कर की हत्या

Hisar Haryana News : हिसार के नजदीकी गांव बीड़ बबरान में बीती रात दो पक्षों में एक मुर्गी को लेकर झगड़ा हो गया इस झगड़े में तलवंडी राणा के एक युवक की तेजधार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी गई। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने मंगलवार को सिविल अस्पताल के सामने जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना मिलती है पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे।

हिसार के नागरिक अस्पताल के सामने सड़क पर सब रखकर जाम लगाए हुए मृतक कृष्ण के परिजन।

मिली जानकारी के मुताबिक तलवंडी राणा निवासी कृष्ण देसी मुर्गी पालने का कार्य करता है और उससे कुछ समय पूर्व गांव बीड़ बबरान निवासी का कर्ण कृष्ण से देसी मुर्गा खरीद कर लेकर गया था लेकिन मुर्गे के पैसे को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया और कर्ण ने पैसे देने से मानाकर दिया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में आपसी रंजिश हो गई। लेकिन कुछ समय के बाद जब मुर्गा बीमार हो गया तो उसे वापस करने के लिए करण कृष्ण के घर पर पहुंचा तो उन्होंने मुर्गा लेने से मना कर दिया।

सिविल अस्पताल के सामने जाम लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और मौके पर जमा लोगों की भीड़।

बताया जा रहा है कि सोमवार की देर रात तलवंडी राणा निवासी कृष्ण और उसका भाई मिश्री बीड़ बबरान गांव में कर्ण से पैसे लेने के लिए उसके घर पहुंचे थे और वहां पर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। झगड़े को बढ़ता देख कर्ण ने कृष्ण और उसके भाई मिश्री पर तेज धार हथियार से हमला कर दिया जिसमें कृष्ण की मौत हो गई और मिश्री गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं इस झगड़े में कर्ण की पत्नी भी घायल हो गई जिसे उपचार के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया है।

Work form home ( advt. )

हत्या की सूचना मिलते ही हिसार सदर थाना पुलिस गांव में पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के‌ शव गृह रखवा दिया। लेकिन पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए पुलिस मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर रही थी कि इतनी ही देर में परिजन और उनके रिश्तेदार भड़क गए और उन्होंने हिसार के नागरिक अस्पताल के सामने सड़क पर जाम लगा दिया।

परिजनों का कहना है कि 18 घंटे भी जाने के बावजूद भी पुलिस ने अभी तक आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया है और ना ही कोई ठोस कार्रवाई की है। सिविल अस्पताल के सामने जाम लगाने के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गई। परिजनों ने मृतक के शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया और जाम लगा दिया।

Latest Jind News: छात्र के शव का नहीं हुआ पोस्टमार्टम, ग्रामीणों ने प्रशासन को दी चेतावनी

Latest Jind News: छात्र के शव का नहीं हुआ पोस्टमार्टम, ग्रामीणों ने प्रशासन को दी चेतावनी

हांसी में एएसआई ने किया सुसाइड, सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, परिजन बोले समझा हुआ इंसान था सुसाइड नहीं कर सकता

ASI suicide in Hansi : हांसी में ASI ने किया सुसाइड, खुद के सिर में सर्विस रिवाल्वर से मारी गोली

Share this content:

Exit mobile version