Site icon HBN News

young man was killed with an ice breaking needle in Jhajjar : झज्जर में बर्फ तोड़ने वाले सुए से युवक की हत्या, खेलते समय मौसी के लड़के से हुआ था झगड़ा

young man was killed with an ice breaking needle in Jhajjar, and he had fight with his aunt’s son while playing

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
  1. Jhajjar Haryana news : हरियाणा के झज्जर जिले के बेरी कस्बे में एक युवक की बर्फ तोड़ने वाले सुबह से वार करके हत्या करने का मामला सामने आया है। ‌ आरोप है कि दिन में खेलते समय मौसी के लड़के से झगड़ा हुआ था और शाम के समय दूसरा युवक घर से बुलाकर ले गया था। हत्या की सूचना मिलते ही बेरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक केशव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

मिली जानकारी के मुताबिक झज्जर जिले के गांव भागलपुरी 30 वर्षीय अरुण खून से लथपथ हालत में गांव के बाहर गंभीर रूप से घायल मिला था। उपचार के लिए उसे बेरी के अस्पताल में ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार कर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। परिजन अरुण को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई लेकर पहुंचे और वहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस को दिए बयान में मृतक अरुण की बहन रेनू ने बताया कि शुक्रवार की शाम को उसका भाई अरुण गली में बच्चों के साथ खेल रहा था तभी उसका झगड़ा किसी बात को लेकर उसकी मौसी के लड़के रिंकू के साथ हो गया। लेकिन रिंकू वहां से अरुण को धमकी देकर चला गया और उसके बाद शाम को करीब 7:00 बजे गांव का ही संदीप नाम का युवक घर पर अरुण को बुलाने के लिए आया था और अरुण संदीप के साथ चला गया था।

लेकिन गांव के मंदिर के पीछे अरुण के ऊपर तीन चार युवकों ने बर्फ तोड़ने वाले सुए से उसके शरीर पर इतनी बार कर दिए कि उसका पूरा शरीर छलनी बना दिया और मौके से फरार हो गए। खून से लथपथ होकर अरुण वहीं पर गिर पड़ा और इसकी सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और अपने भाई को उपचार के लिए बेरी के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया।‌ जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

हत्या की सूचना मिलते ही बेरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई रोहतक के शव गृह में रखवा दिया। पुलिस ने मृतक की बहन रेनू के बयान पर चार नामजद युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस संबंध में बरी थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि भागलपुरी गांव में एक युवक पर बर्फ तोड़ने वाले सुए से कई वार किए गए हैं और गंभीर हालत के चलते उसे बेरी के नागरिक अस्पताल से रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया है। लेकिन रोहतक पीजीआई में युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है और रोहतक पीजीआई में शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

semi-naked state in Rohtak : रोहतक में अर्धनग्न अवस्था में मिला शव, मृतक के गले में लिपटा हुआ मिला दुपट्टा
Exit mobile version